कोलकाता रेप केस में सीबीआई का चौंका देने वाला खुलासा, ”घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के कोई निशान…”
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में नया खुलासा हुआ है, वारदात के बाद फॉरेंसिक जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट उन्होने सीबीआई को सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस सेमिनार हॉल में डॉक्टर की लाश मिली थी, वहां किसी तरह के संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले है. इसका मतलब है कि, आरोपी और डॉक्टर के बीच कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं हुआ था.
फॉरेंसिक जांच के लिए 14 अगस्त को सीएफएसएल दिल्ली के विशेषज्ञों ने अस्पताल की जांच की थी और वहां से सैंपल इकठ्ठा किए थे. 11 सितंबर को यह रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि, सेमिनार हॉल में लकड़ी का स्टेज और कुछ गद्दे तो थे, लेकिन संघर्ष के कोई और सबूत नहीं मिले. इस खुलासे से अब मामला और भी पेचीदा हो गया है, अब सीबीआई मामले की गहराई से जांच कर रही है.
टेबल पर नहीं मिले खून के दाग
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में फॉरेंसिक जांच के बाद कुछ नई बातें सामने आई हैं. सीएफएसएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि, अस्पताल के सेमिनार हॉल में जहां डॉक्टर की लाश मिली थी, वहां किसी तरह के संघर्ष के कोई निशान नहीं थे. रिपोर्ट के मुताबिक, लकड़ी के टेबल पर रखे गद्दे के अलावा नीचे या आसपास कहीं भी जैविक दाग (जैसे खून के दाग) नहीं मिले है. इसके अलावा, नीली चादर वाली लकड़ी की मेज पर भी कोई जैविक दाग नहीं मिला. इस रिपोर्ट के बाद मामले का रहस्य और भी गहरा गया है.
रिपोर्ट में दो खास बातें हैं जो सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. पहली यह कि घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले और दूसरी यह कि यह संभावना बहुत कम है कि आरोपी बिना किसी की नजर पड़े घटनास्थल में घुसा हो.
Also Read: सर्दी की पहली बारिश से सराबोर हुई यूपी, जानें मौसम अपडेट…
क्या था मामला ?
गौरतलब है कि, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला था. डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर किया गया था. पुलिस ने संजय रॉय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो सीसीटीवी फुटेज में सुबह 4 बजे हॉल में जाता हुआ दिखाई दिया था, लेकिन सीएफएसएल की रिपोर्ट ने मामले को और पेचीदा बना दिया, जिससे जांच में और गंभीरता की आवश्यकता लग रही है.