बुलंदशहर डीएम के घर छापे के बाद लखनऊ में भी IAS के घर CBI का छापा
अवैध खनन, धन उगाही और अन्य बड़े अपराधों में लिप्त लोगों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है।
खनन घोटाले में सीबीआई की टीम ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर पर छापेमारी की है और दस्तावेज खंगाले हैं।
इधर लखनऊ में भी आईएएस विवेक के ठिकानों पर छापेमारी की गई। सीबीआई टीम ने विवेक के अंसल स्थित आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले।
इसके पहले सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है। सीबीआई की टीम ने अभय सिंह के घर पर छापेमारी की।
उन पर फतेहपुर के डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने उनसे मामले में कड़ी पूछताछ भी की।
आप को बता दें कि पहले भी खनन घोटालों से जुड़े हुए मामले में आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा था।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर DM अभय सिंह के आवास पर CBI का छापा, खनन मामले में हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा : बजरंग दल के नेता योगेश राज की FIR पर बवाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)