घोटाले मामले में डीजीपी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री के घर तक छापेमारी

0

तमिलनाडु के चर्चित गुटखा घोटाले (scam) में बुधवार को सीबीआई ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और डीजीपी के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि कुल 40 ठिकानों पर सीबीआई की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। गुटखा घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को चेन्नै में सीबीआई ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर और डीजीपी टीके राजेंद्रन के आवास पर जांच एजेंसी ने छापे मारे हैं। इसके अलावा पूर्व डीजीपी एस जॉर्ज और अन्य पुलिस अधिकारियों के ठिकानों को भी सीबीआई की टीम ने खंगाला है।

गुटखा घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था

राजधानी चेन्नै में कुल 40 ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापे की कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ है, इस बारे में जानकारी मिलने का अभी इंतजार है। अप्रैल 2018 में मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका देते हुए गुटखा घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। घोटाले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर और डीजीपी टीके राजेंद्रन का नाम आने से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मच गई थी।

एक नाम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का भी था

यह मामला तब सामने आया था, जब 8 जुलाई 2017 को आयकर विभाग ने लगभग 250 करोड़ की टैक्स चोरी के शक में एक गुटखा निर्माता कंपनी के गोदाम, दफ्तर और घरों में छापा मारा था।

Also Read :  जानिये, क्‍यों महिला शिक्षकों ने लखनऊ में मुंड़वाया सिर..

राज्य सरकार ने 2013 में गुटखा और पान मसाला समेत खाद्य तंबाकू पदार्थों के उत्पादन, स्टोरेज और बिक्री पर रोक लगा दी थी। छापे के दौरान विभाग को एक डायरी मिली थी, जिसमें उन लोगों के नाम थे, जिन्हें कथित तौर पर पैसे दिए गए थे। इनमें से एक नाम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का भी था।

वीके शशिकला के कमरे से बरामद हुआ

यह बात सामने आते ही डीएमके ने कोर्ट में एक विशेष जांच टीम का गठन करने की मांग की। पार्टी की मांग थी कि टीम में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज और सीबीआई अधिकारी हों।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि आयकर विभाग की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को लिखा हुआ खत एआईएडीमके नेता वीके शशिकला के कमरे से बरामद हुआ। विभाग ने तत्कालीन डीजीपी के जरिए वह खत जयललिता को भेजा था, लेकिन वह शशिकला के कमरे से मिला।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More