पंजाब : CM पद से इस्तीफा देंगे अमरिंदर सिंह ? सोनिया गांधी से कहा- ऐसे अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकता
पंजाब की सियासत में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। पंजाब कांग्रेस की खींचतान के बीच कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। बताया जा रहा है कि वह पंजाब के राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे।
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन शाम साढ़े चार बजे मीडिया से बात करेंगे। वह राजभवन के बाहर प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। कैप्टन ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की।
बुलाई गई विधायक दल की बैठक-
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 5 बजे होनी है।
सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे। बैठक से पहले शाम 4.30 बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और पद से इस्तीफा दे देंगे।
सोनिया गांधी से कही ये बात-
सूत्रों का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है, ‘इस तरह का अपमान काफी है, यह तीसरी बार हो रहा है। मैं इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकता।’
यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम अमरिंदर ने दी बधाई
यह भी पढ़ें: पंजाब दौर पर केजरीवाल, विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान- सिख ही होगा हमारा सीएम उम्मीदवार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)