प्यार करने की सजा मौत, प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पेट्रोल डाल कर जिन्दा जलाया

सागर जिले के सेमरा लहरिया गांव में 25 वर्षीय शख्स को प्रेमिका के घर वालों ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डाला।

0

मध्य प्रदेश के सागर में प्यार करने का बुरा अंत देखने को मिला है। सागर जिले के सेमरा लहरिया गांव में 25 वर्षीय शख्स को प्रेमिका के घर वालों ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डाला। घटना में युवती भी झुलस गयी है। सागर के सेमरा लहरिया गांव के पुलिस ने युवक और युवती को जली हुई हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने मरणासन्न स्थिति में युवक से बयान लिया। बयान में युवक ने बताया की उसकी प्रेमिका ने रात में मिलने के लिए बुलाया था। गलती बस इतनी थी की प्रेमी प्रेमिका एक जाति के नहीं थे। युवक ने बताया की जैसे ही वह अपने प्रेमिका के घर पंहुचा उसके घर वालों ने पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।

युवती का बयान:

वही युवती का बयान युवक से थोड़ा अलग है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसके ऊपर मिटटी का तेल डाल कर आग लगायी। परिजनों ने जब ये देखा तो बचाव करने आए। पुलिस अब प्रेमी प्रेमिका के बयानों का परीक्षण कर रही है। पुलिस ने लड़की के 4 परिजनों को हिरासत में लिया है।

सब्जी की दुकान पर काम करता था युवक:

जानकारी के मुताबिक युवक राहुल (25 वर्ष) एक सब्जी की दूकान पर काम करता था। युवती चंचल चौबे की 3 महीने पिघले शादी हुई थी। वो मायके आयी हुई थी। राहुल यादव की परिजनों से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे वो कह रहा है कि चंचल के घर वालो ने उसे बांधकर मारा, फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। चंचल पास में खड़ी थी इसलिए झुलस गयी। परन्तु राहुल की मृत्यु होने पर युवती ने युवक पर उल्टा आरोप लगा दिया। इस मामले में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम:

घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित होकर रोड पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश के शहरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी रोक कार्यवाही की मांग की। मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: उपलब्धि के शीर्ष से गुमनामी के अंधेरे तक, जानिए कौन थे भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर…

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More