बुलंदशहर DM अभय सिंह के आवास पर CBI का छापा, खनन मामले में हुई कार्रवाई
अवैध खनन, धन उगाही और अन्य बड़े अपराधों में लिप्त लोगों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर पर बुधवार को सीबीआई का छापा पड़ा है।
बताया जा रहा है कि फतेहपुर के डीएम पद पर तैनाती के दौरान अवैध खनन मामले में संलिप्तता को लेकर लगे आरोपों में सीबीआई छानबीन कर रही है।
जिला अधिकारी बुलंदशहर के आवास पर छापा-
सीबीआई ने खनन घोटाले मामले को लेकर बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास पर छापामारी की कार्रवाई की है।
इस दौरान किसी भी मीडियाकर्मी को डीएम के घर पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। सीबीआई डीएम के सरकारी आवास पर छापेमारी और पूछताछ में लगी हुई है।
अखिलेश सरकार के वक्त का है मामला-
बता दें कि डीएम अभय इससे पहले फतेहपुर में पोस्टेड थे, जहां रहते हुए उनपर खनन में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक़ करोड़ों के अवैध खनन के मामले में ये कार्रवाई की गयी है।
दरअसल, फतेहपुर में जब खनन के पट्टे दिए गये थे तब पट्टों पर रोक लगी हुई थी। लेकिन डीएम अभय सिंह ने नियमों की अनदेखी की थी।
मामला अखिलेश सरकार के वक्त का है, जिसमें कुआं को लेकर करोड़ों का घोटाला किया गया। आरोपों के बाद मामले की जांच के लिए छ सदस्यीय टीम लगाई गयी।
यह भी पढ़ें: हलाला के खिलाफ जंग लड़ रही शबनम पर एसिड अटैक
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा : बजरंग दल के नेता योगेश राज की FIR पर बवाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)