हरिद्वार में बृजभूषण सिंह बोले- ‘ये लोग मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे… आज फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं’

0

डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, ‘जांच होने दीजिए। यह दिल्ली पुलिस के हाथ में है। अगर गलत पाया गया, तो गिरफ्तारी भी होगी।’ वहीं एक हरिद्वार में एक भाषण देने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, ‘ये लोग मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे…’

महिला पहलवानों पर बृजभूषण सिंह का बयान

देश में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से महिला पहलवान वीनेश फोगाट और साक्षी मलिक पहलवानों के साथ बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। बीते दिन मंगलवार को महिला पहलवानों ने देश के लिए जीते हुए अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का एलान किया था। लेकिन बाद में भाकीयू अध्यक्ष व किसान नेता राकेश टिकैत के समझाने पर पहलवानों ने अपने मेडल उन्हें  सौंप दिए। अब इसपर आरोप के कठघरे में खड़े बृजभूषण शरण  सिंह का बयान भी आ गया है।

आरोपों पर मुस्कुरा कर कहा- फांसी चढ़ जाऊंगा

हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये आरोप मुझ पर इस लिए लगा क्योंकि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो भी मुझे फांसी में लटकते देखना चाहते हैं, वो सबूत लेजाकर पुलिस को दे दे, न्यायालय कहेगा तो मैं खुद फांसी पर चढ़ जाऊंगा।

चाचा का दावा- पीड़ित पहलवान बालिग थी

वहीं, इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आ रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली लड़की के बालिग होने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही लड़की के चाचा अमित पहलवान ने भी एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पहलवान मेरे परिवार को गुमराह कर रहे हैं और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने के लिए गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अमित पहलवान बताया है कि जिस वक्त का यह मामला है, तब वह बालिग थी। उन्होंने कहा कि लड़की का जन्म 22 फरवरी 2004 को हुआ था।

पुलिस रिकॉर्ड में पीड़िता के नाबालिग होने की बात

दरअसल, दिल्ली के जिस कनाट प्लेस थाने में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसमें पीड़िता को नाबालिग बताया गया था। लेकिन जांच के दौरान चौंकाने वाला सच सामने आया है, जिसमें पता चला है कि रोहतक के स्कूल में पढ़ने वाली लड़की बालिग थी। यानी कि पुलिस केस में अगर तब्दीली आती है तो फिर बृजभूषण पर महज यौन शोषण का ही केस रहेगा और पास्को एक्ट को हटा दिया जाएगा।

Also Read : विधायक और पुलिस में नोंकझोक! मैं सीओ… मैं विधायक… की घंटो चली तू-तू-मैं-मैं, बढ़ रहा पुलिस-जनप्रतिनिधि के बीच तनाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More