इस तरह करें चाइनीज सामान की पहचान, फिर करे बहिष्कार
गलवान घाटी में 20 भारतीय सेना के शहीद होने से देश दुखी है। इसके साथ ही देशवासियों में रोष भी है। लोग चाइनीज ऐप्स और अन्य सामानों का बहिष्कार कर रहे है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि यह कैसे मालूम हो कि कौन सा सामना देशी है और कौन से विदेशी। यह कैसे भेद करें कि कौन सा समाना किसी देश का है। इसके लिए चीनी वस्तुओं के ऊपर लिखे पीआरसी कोड अथवा बार कोड से इसकी पहचान आसानी से की जा सकती है।
आम तौर पर वर्तमान में चीनी प्रोडक्ट्स के ऊपर मेड इन पीआरसी लिखा आ रहा है। जिसका साफ मतलब पब्लिक रिपब्लिक ऑफ चाइना से है। वहीं चीनी उत्पाद का बार कोड 690 से लेकर 699 है।
बात करें अगर अन्य देशों की तो यूएसए 001 से 139, भारत 890 और भारत में बिकने वाली अन्य देशों साउथ कोरिया 880, पाकिस्तान 896, जापान 490 से 499 व जर्मनी 400 से 499 तक है।
यह भी पढ़ें: चाइनीज उत्पादों पर क्यों कम रहा है लोगों का भरोसा?
यह भी पढ़ें: यूपी STF ने लगाया चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन, IG ने दिया बड़ा आदेश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]