कोरोना को भी मजहबी रंग देने से बाज नहीं आ रहा बॉलीवुड एक्टर एजाज खान
कहा जाता है बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर हैं जो जुबान खोलते हैं तो सिर्फ जहर ही उगलते हैं
कहा जाता है बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर हैं जो जुबान खोलते हैं तो सिर्फ जहर ही उगलते हैं। ऐसे ही एक्टर हैं एजाज खान कोरोना संकट के इस दौर में भी एजाज खान विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच एजाज खान ने कुछ ऐसा बयान दिया , जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
कोरोना को मजहबी रंग देने की कोशिश-
एजाज खान पर आरोप है कि वो हर मसले को हिन्दू-मुस्लिम को चश्मे से देखते हैं। चाहे ट्रिपल तलाक हो या फिर एनआरसी का मामला। एजाज खान मुस्लिमों के बीच भड़काऊ पोस्ट करते रहते हैं। एक तरीके से उन्हें भड़काने का काम करते रहते है। कोरोना आपदा के बीच भी एजाज खान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार रात करीब 12.30 पर एजाज खान अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आए और उन्होंने कुछ ऐसा बोला कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
Ajaz Khan Ne Kholi BJP Ki Pol. Aur Tarif Ki Uddhav Thakre Aur Aditya Tha… https://t.co/ZCSNBIqP3F via @YouTube @Iamrahulkanal @OfficeofUT @AslamShaikh_MLA
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 15, 2020
एजाज ने कहा कि चींटी मर गई, मुसलमान जिम्मेदार.. हाथी मर गया मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ पप।गया… यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने..’
बीजेपी सरकार पर भी खूब बरसते हैं एजाज-
वो इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो के अंत में एजाज कहते हैं कि ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए। एजाज तो इतना कह पर चल दिए लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
एजाज की अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद गुरुवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। एजाज खान की गिनती इंडस्ट्री के उन एक्टर में होती है जो बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर बोलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: इस एक्टर की PM को सलाह – पप्पू से सीखने की जरूरत है…
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी पुलिस ने दिया 20 करोड़ का योगदान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]