रूस का खूनी खेल! यूक्रेन के बाद अब सीरिया में बिछा दी लाशें, एयर स्ट्राइक में 13 लोगों की मौत

0

विश्व की शक्तिशाली तकनीकि से लैस रूस खूनी खेल खेलने को आमदा है। रूस ने यूक्रेन से जंग जारी रखने के साथ-साथ अब सीरिया में एयर स्ट्राइक कर दिया है। रविवार को रूस ने सीरिया में बड़ा हवाई हमला कर सीरिया में उत्पात मचा दिया। हमले के बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ और चीखें सुनाई दे रहींं थीं। सड़कों पर खून ही खून दिखाई दे रहा था। हमले की तस्वीर बेहद ही डरावनी है।

रूस का सीरिया में हवाई हमला

सीरिया में रूसी हमले में दो बच्‍चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि करीब 30 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। रूस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमला किया है। बताया जा रहा है कि सीरिया के इन इलाकों में काफी बड़े बाजार थे। जिससे काफी लोग इस हमले की चपेट में फंस गए।

सीरिया में रूस के विद्रोहियों का कब्जा 

बता दें, रूस-यूक्रेन के बीच पहले से ही खूनी जंग चल रही है। ऐसे में रूस ने रव‍िवार को सीर‍िया पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। रूस ने ये आत्मघाती हमला उत्तर पश्चिम सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर किया है। बताया जा रहा है कि सीरिया में अब तक हुए हमलों में ये सबसे ज्यादा घातक था।

हमले का जवाब था रूसी हमला

एएफपी के अनुसार, ब्र‍िटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि रविवार को रूस ने सीरिया पर हमला इसलिए किया है पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था। रूस ने इसी हमले का जवाब देते हुए ये हवाई हमला किया है। रामी अब्देल रहमान ने ये भी बताया कि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का समर्थन करती है।

दो इलाके में किया था एयर स्ट्राइक

वहीं सीरिया में हुए हमले को लेकर रामी अब्देल रहमान का कहना है कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के दो अलग-अलग इलाकों में हमला किया था। पहला हमला जिस्र अल-शुघुर शहर में किया गया, जिसमें 6 नागरिकों और 3 विद्रोहियों की मौत हुई। जबकि, दूसरा हमला इदलिब शहर के बाहरी इलाके में हुआ। इदलिब में 2 बच्चों सहित 3 नागरिकों और एक विद्रोही ने दम तोड़ दिया। सभी विद्रोही तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी के लड़ाके थे। हमले में करीब 30 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

सीरिया ने किया रूस का समर्थन

बता दें, सीरिया हमले में यूक्रेनी के मारे जाने पर यूक्रेन को कोई अफसोस नही है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 26 जून की शुरुआत में अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेनी बलों ने डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्र में आगे बढ़ने के तीव्र रूसी प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। लाइमन, बखमुत, अवदियिवका और मैरींका क्षेत्रों में 36 हमलों का मुकाबला किया। जनरल स्टाफ ने अधिक विवरण दिए बिना ये बताया है कि यूक्रेनी सैनिक ज़ापोरिज्ज्या और खेरसॉन क्षेत्रों में अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।

यूक्रेन-रूस युद्ध में प्रिगोझिन की छवि संदिग्ध

दरअसल, 25 जून को राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ एक फोन कॉल के दौरान यूक्रेनी जवाबी हमले पर चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने यूक्रेन में रूस के युद्ध पर प्रिगोझिन के कार्यों के प्रभाव पर भी बात की। ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, “एक सकारात्मक और प्रेरणादायक बातचीत। हमने शत्रुता के पाठ्यक्रम और रूस में होने वाली प्रक्रियाओं पर चर्चा की।” उन्होंने कहा कि उन्होंने और बिडेन ने लिथुआनिया में 11-12 जुलाई के नाटो शिखर सम्मेलन से पहले “अपनी स्थिति का समन्वय” किया।

 

Also Read : Titanic Submarine : गुब्बारा फटने जैसा था टाइटैनिक पनडुब्बी में विस्फोट, रोबोट ने देखे थें टुकड़ें

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More