Video: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही

0

बेंगलुरु के कर्नाटक में सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह एक स्थानीय न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण दे रहे थे, तभी उन पर काली स्याही फेंकी गई. बता दें अपने स्टिंग ऑपरेशन में स्थानीय न्यूज चैनल ने कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया है.

Ink thrown at farm leader Rakesh Tikait at an event in Bengaluru

हालांकि, टिकैत और सिंह मीडिया को यह स्पष्ट करने के लिए संबोधित कर रहे थे कि वे इसमें शामिल नहीं हैं और किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इसी दौरान कुछ लोगों ने बहस शुरू कर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी व टिकैत और सिंह पर काली स्याही फेंक दी. बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं पर काली स्याही फेंकने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1531187222783094784?s=20&t=DbdyS9BThZRtYgdoyBW4OQ

इस घटना पर राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा ‘सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी थी. यह सब कर्नाटक सरकार की मिलीभगत से हुआ है.’ ज्ञात हो कि दिल्ली में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर साल भर चले किसान आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत प्रमुख चेहरा थे. उधर, बीकेयू प्रवक्ता का कहना है कि किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने दोनों किसान नेताओं पर काली स्याही फेंकी.

Ink Thrown At Rakesh Tikait In Karnataka, Incident Happened During Press  Conference - Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर फेंकी गई स्याही,  प्रेस वार्ता के दौरान धक्कामुक्की ...

बता दें बीकेयू कथित तौर पर आंतरिक कलह से जूझ रही है. पदाधिकारी राकेश टिकैत और नरेश टिकैत पर स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की विचारधारा से भटकने का आरोप लगा रहे हैं, जो अंततः संगठन में विभाजन का कारण बना. हाल ही में भारतीय किसान यूनियन विभाजित हो गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More