कराची: पाकिस्तान सेना पर एक बार फिर बलूच कहर बनकर टूटे हैं. BLA ने दावा कर दिया है कि उसने इस सुसाइड अटैक में पाकिस्तान सेना के 90 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीँ पाकिस्तान सरकार ने इस आंकड़ों को केवल 5 बताया है. बता दें कि BLA ने पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया था.
पहले भी हमले कर चुका है BLA …
बता दें कि यह कोई पहला हमला नहीं है इससे पहले भी BLA पाकिस्तान पर कई हमले कर चुका है. बता दें कि BLA ने कई दिन पहले पाकिस्तान की जफ़र ट्रैन को हाईजैक किया था.उसको लेकर भी सरकार और विद्रोहियों में मृतकों की संख्या में जमीन और आसमान का अंतर है. इसमें कितने लोग मारे गए, इसको लेकर अभी तक कोई सही स्पष्टता नहीं है. बलूचिस्तान में भी पाक के खिलाफ गुस्सा सांतवें आसमान पर है.
ALSO READ : IPL 2025 : RR को झटका ! संजू नहीं कर पाएंगे विकेटकीपिंग…
नोशकी में BLA ने दिया घटना को अंजाम…
बता दें कि हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जो पहले भी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले करता रहा है. BLA ने दावा किया कि उनके हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. संगठन ने यह भी कहा कि उनकी आत्मघाती शाखा मजीद ब्रिगेड ने इस हमले को अंजाम दिया, और पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया. BLA के बयान में यह भी कहा गया कि काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक पूरी तरह धमाके से तबाह हो गई, और बाकी बसों को भी घेरकर सभी सैनिकों को मार दिया गया.
ALSO READ : संभल: शाही मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू…
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. इलाके में स्थित अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, और एंबुलेंस लगातार घायल सैनिकों को इलाज के लिए भेजी जा रही हैं. यह हमला पाकिस्तानी सेना के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले ही आतंकी हमलों से जूझ रही है.