यूपी से बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने रविवार को अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाया। नवाब ने मुस्लिम महिलाओं के साथ गाय को राखी बांधी और गोरक्षा का संकल्प भी लिया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने बुक्कल नवाब के इस पहल की तारीफ भी की है। बीजेपी एमएलसी ने अपने फेसबुक पेज से कुछ फोटो भी शेयर की हैं।
राखी बांधकर आज गोरक्षा करने का संकल्प भी लिया है
इस फोटो में वह कुछ मुस्लिम महिलाओं और युवकों के साथ गाय को राखी बांधते दिख रहे हैं। बुक्कल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हम सभी ने राखी बांधकर आज गोरक्षा करने का संकल्प भी लिया है।
Also read: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबन्धन की दी शुभकामनाएं
बुक्कल ने बताया है कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता द्वारा बनवाए गए शिव परिसर में गायों के साथ रक्षाबंधन का यह त्योहार मनाया। उन्होंने इस पहल में हिस्सा लेने के लिए मुस्लिम समाज की महिलाओं और पुरुषों को धन्यवाद भी दिया है।
अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा
बता दें कि बुक्कल नवाब खुद को हनुमान का भी भक्त बताते हैं। एमएलएसी प्रत्याशी बनाए जाने पर वह भगवा वस्त्र में हनुमान मंदिर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं यहां मंदिर में पूजा करने के बाद इस पूर्व समाजवादी नेता ने यह भी दावा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)