उप्र राज्यसभा चुनाव: 9 सीटों पर BJP तो एक पर SP की जीत

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मुकाबले के लिए जारी चुनाव परिणामों में 9 सीटें बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की झोली में तो 1 सीट एसपी (समाजवादी पार्टी) के खाते में आई है। बता दें कि एक राज्यसभा सीट पर एसपी की ओर से जया बच्चन ने जीत दर्ज की है। हालांकि, 10वीं सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी विपक्षी एकता में सेंध लगाने में कामयाब रही है।
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत जेवीएल नरसिम्हा राव, अनिल जैन, कांता करदम, विजय पाल तोमर, डॉ. अशोक वाजपेयी, सकलदीप राजभर, हरनाथ सिंह यादव ने चुनाव में जीत दर्ज की। बीजेपी ने 10 सीटों में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की। एसपी उम्मीदवार जया बच्चन ने भी जीत दर्ज कर ली है।

चुनाव आयोग ने बैलट पेपर्स को लेकर उठाए जा रहे सवालों की वजह से राज्यसभा चुनाव के बाद शाम 5 बजे से होने वाली वोटों की गिनती को इजाजत देने से इनकार किया। दरअसल, एसपी और बीएसपी ने एसपी के नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह के वोट को अमान्य घोषित करने की मांग की। इन दोनों विधायकों पर पोलिंग एजेंट को अपना बैलट पेपर नहीं दिखाने का आरोप लगाया गया। हालांकि, बाद में वोटों की गिनती को इजाजत दे दी गई।

also read :  राज्यसभा चुनाव LIVE: BSP को झटका, योगी की बैठक में पहुंचे MLA अनिल सिंह

400 विधायकों ने किया मतदान

बता दें कि सूबे की विधानसभा के कुल 403 विधायकों में 400 विधायकों ने शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि इन चुनावों में एसपी विधायक हरिओम यादव और बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण अपना वोट नहीं डाल सके। यही नहीं, बिजनौर के विधायक लोकेंद्र चौहान का निधन होने के कारण उनका वोट भी नहीं पड़ सका।

कांग्रेसी विधायकों ने बीएसपी के समर्थन में किया मतदान

राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को दिनभर चले सियासी दांव पेंच के बाद दोपहर करीबन 3 बजे वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई। इस प्रक्रिया में बीएसपी के कुल 17 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं कांग्रेसी विधायकों ने भी बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में वोटिंग की। हालांकि, इस दौरान सबकी नजरें प्रतापगढ़ के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के वोट पर रही। दरअसल, राजा भैया ने मतदान से पूर्व यह ऐलान किया था कि उनका समर्थन बीएसपी सुप्रीमो मायावती को नहीं बल्कि अखिलेश यादव को होगा।

राजा भैया पर दिन भर बना रहा असमंजस

इसके बाद समाजवादी पार्टी और बीएसपी के अंदरखाने में इस बात की हलचल मची रही कि राजा भैया और उनके समर्थक विधायक किस पार्टी के लिए वोट करेंगे? वहीं पूरे मतदान की प्रक्रिया के दौरान राजा भैया की वोटिंग को लेकर अफवाहें भी उड़ती रहीं। बाद में राजा भैया ने एसपी प्रत्याशी जया बच्चन के पक्ष में मतदान किया।

योगी से मिले राजा भैया

मतदान के बाद राजा भैया विधानसभा में मौजूद सीएम योगी से मिलने पहुंचे। इसके बाद फिर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजा भैया के बीजेपी के पक्ष में जाने की खबर भी दिखी लेकिन विधानसभा के बाहर निकलते ही राजा ने साफ किया कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात महज एक शिष्टाचार भेंट थी और उन्होंने उसे ही वोट किया है जिसके लिए उन्होंने वादा किया था। इसके बाद खुद एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर राजा भैया को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा।

बीएसपी खेमे में सेंधमारी

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चल रहे चुनावी घमासान में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा। उन्नाव की पुरवा सीट से बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने वोटिंग से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं। मतदान के लिए जाते वक्त अनिल सिंह ने कहा कि मैं अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में पहली क्रॉस वोटिंग हुई है।

विधानसभवन के बाहर बीएसपी एमएलए अनिल सिंह ने कहा, ‘मैंने बीजेपी के लिए वोट किया है बाकी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता।’ इसके साथ ही साफ हो गया कि बीजेपी, बीएसपी के खेमे में सेंधमारी करने में कामयाब रही। गौरतलब है कि अनिल सिंह के पहले ही बीजेपी के साथ जाने के आसार थे। वह गुरुवार को बीएसपी की डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में पहुंचे थे।

25 सीटों पर मतदान, फिर फैसला

58 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए। 6 राज्यों की बाकी बची 25 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई। इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल रहे।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More