भाजपा का राहुल पर वार, चाइनीज गांधी हैं कांग्रेस अध्यक्ष
बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके चीन के बारे में दिए गए बयानों (statement) को लेकर जोरदार हमला बोला। बीजेपी ने राहुल को चीन का प्रवक्ता बताते हुए उनपर चीन का विज्ञापन करने तक का आरोप मढ़ डाले।
आखिर राहुल हर बात में भारत की तुलना चीन से क्यों करते हैं
राहुल के कैलास मानसरोवर यात्रा चीन के रास्ते करने पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा आखिर उन्हें चीन से इतना प्यार क्यों है। यहीं नहीं बीजेपी ने राहुल को ‘चाइनीज’ गांधी तक बता डाला। बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर राहुल हर बात में भारत की तुलना चीन से क्यों करते हैं।
राहुल की यात्रा पर राजनीति का भी आरोप लगा डाला
हालांकि कांग्रेस ने इस पूरे मामले को नॉन इशू बताते हुए कहा है कि संबित पात्रा कौन होते हैं ये सब कहने वाले। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसे बीजेपी की घटिया सोच बताया। उन्होंने बीजेपी पर राहुल की यात्रा पर राजनीति का भी आरोप लगा डाला।
Also Read : यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवपाल की ‘सेक्यूलर मोर्चा’
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ विडियो जारी कर राहुल गांधी का चीन के बारे में दिए गए बयानों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘राहुल ने कहा था कि चीन हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है जबकि भारत एक दिन में 450 युवाओं को ही रोजगार दे पाता है।
राहुल भारत के नजरिए को समझना ही नहीं चाहते हैं
आखिर राहुल को यह जानकारी कहां से मिली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में नौकरी की स्थिति पर संसद में डेढ़ घंटे भाषण दिया लेकिन राहुल को पता नहीं चला पर चीन 50 हजार नौकरी देता है उन्हें यह मालूम है। दरअसल, राहुल भारत के नजरिए को समझना ही नहीं चाहते हैं। वह चीन का विज्ञापन करने में लगे हैं।’
भारत के नागरिक के तौर पर क्यों नहीं चर्चा करते हैं
पात्रा ने कहा कि राहुल नेपाल के रास्ते कैलास यात्रा के लिए चीन गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि राहुल चीन में किन-किन नेताओं से मिलेंगे। राहुल बताएं कि वह चीनी प्रवक्ता की तरह क्यों बर्ताव कर रहे हैं, भारत के नागरिक के तौर पर क्यों नहीं चर्चा करते हैं। राहुल जी आप चीन में किनसे-किसने मिलेंगे, क्या-क्या चर्चा करने वाले हैं। उम्मीद है कांग्रेस इसपर जवाब देगी।’साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)