कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद अब बीजेपी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गौरव वल्लभ ने सनातन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अगर इसी तरह से कांग्रेस का रवैया रहा तो उसे आगे भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इससे पहले गौरव वल्लभ ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बनाई गई एंटनी कमेटी को लेकर कहा था कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसका खामियाजा उसने भुगतना पड़ता है.
BJP ने बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि गौरव वल्लभ लगातार जिस जीरो की बात करते थे, अब उन्हें समझ में आया है कि जीरो क्या है ? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब राहुल गांधी के साथ रहने वालों को पूरी तरह से समझ में आ गया है कि जीरो क्या है.
Also Read: सीएम बने रहेंगे अरविन्द केजरीवाल, हटाने की याचिका हाईकोर्ट ने की ख़ारिज
दरअसल, गौरव वल्लभ ने गुरुवार (3 अप्रैल) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने की वजह उन्होंने बताया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं. गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि पार्टी जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.
बीजेपी में हुए शामिल
इसके साथ ही उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है कि ”मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर को गाली दे सकता हूं. इसलिए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.” इसके बाद गौरव वल्लभ ने बीजेपा का दामन थाम लिया.