भदोही में भाजपा ने खोला पत्ता, मौजूदा सांसद का पत्ता काट विनोद बिंद को मौका

0

भदोही: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने अपने MP रमेश बिंद का टिकट काट दिया है उनके स्थान पर निषाद पार्टी से विधायक डा. विनोद बिंद को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने भी समाजवादी का रवैया अपना लिया है कि पहले टिकट दिया और बाद में प्रत्याशी बदल दिया. बीजेपी ने पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कौन है विनोद कुमार बिंद ?…

बता दें कि विनोद कुमार बिंद वर्तमान में मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं. लेकिन BJP ने उन्हें टिकट देकर लोकसभा के मैदान में उतार दिया है. वहीं, NDA गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद को BJP संतकबीरनगर से चुनावी मैदान में उतार चुकी है.

छठवें चरण में है मतदान…

गौरतलब है कि भदोही लोकसभा सीट में छठवें चरण यानी 25 मई को मतदान होंगे. इसके साथ ही प्रदेश की कई सीटों में मतदान होंगे जिनमें सुल्तानपुर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर,प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर और मछली शहर शामिल है.

BJP का मास्टर स्ट्रोक…

कहा जा रहा है कि भदोही से रमेश का टिकट काटकर विनोद को टिकट देने के बाद सरगर्मियां बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इस सीट पर बिंद मतदाताओं की संख्या करीब तीन लाख के आस- पास है. विनोद बिंद अपने समुदाय के बेहतर नेता है. ऐसे में बिंद समुदाय के नेता को टिकट देना BJP का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

बीजेपी के गढ़ नागपुर के बेजान पार्क से पार्टी में जान फूंकेगी मायावती

टोल विवाद से सुर्ख़ियों में आए…

कहा जा रहा है कि डॉ. विनोद कुमार बिंद अपने समर्थकों के साथ दिसंबर 2022 में वाराणसी और जून 2023 में भदोही के टोल प्लाजा पर हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. दोनों ही मामलों में विनोद के समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे जो अभी कोर्ट में लंबित है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More