भाजपा सांसद सोयम बापू ने किया MP फंड निजी इस्तेमाल, घर बनाने व बेटे की शाद में खर्च किए पैसे
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए मुखर भारतीय जनता पार्टी के अपने ही सांसद व नेता पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं। तेलंगाना के भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने MP फंड का इस्तेमाल अपने निजी कार्य के लिए किया है। जिसका खुलासा खुद भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने ही किया है। सोयम राव ने घर बनाने और बेटे की शादी के लिए MP फंड से रुपये निकाले थे। इस बात को खुद सांसद ने स्वीकार भी कर ली है।
भाजपा के भ्रष्टाचार का दावा फेल
बता दें, भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने बताया कि उन्होंने कुछ निजी कारणों के लिए एमपी एलएडीएस (LADS) फंड का इस्तेमाल किया है। इसके बाद तो सियासी बयानों की बाढ़ सी आ गई। सोशल मीडिया पर बीजेपी सासंद द्वारा ऐसा करने पर सियासी दलों के साथ-साथ लोग भी नाराजगी जता रहे हैं। विपक्षी दल इसे भाजपा पार्टी के भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने वाले दावे की पोल खुलना बता रहे हैं।
सासंद ने किया फंड का निजी उपयोग
दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब भाजपा सांसद सोयम राव ने अपनी लोकसभा सीट आदिलाबाद में भाजपा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सोमय बापू ने स्वीकार किया कि उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (LADS) के फंड का इस्तेमाल अपने निजी लाभ के लिए किया। उन्होंने कहा कि फंड का पैसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए करने के बजाय उन्होंने अपने निजी कारणों के लिए किया है। यहीं नहीं ऐसा करने के लिए भाजपा सासंद ने बेतुके तर्क भी दिए।
घर नहीं था इसिलए निकाले पैसे
तेलंगाना के भाजपा सांसद ने कहा, ‘फंड में 2.5 करोड़ रुपये दूसरी बार आए। हमने इस क्षेत्र में एमपीटीसी और पार्षदों को कुछ धनराशि दी। चूंकि मेरे पास क्षेत्र में घर नहीं है, इसलिए मैंने घर बनाने और मेरे बेटे की शादी के लिए कुछ पैसे का उपयोग किया। यह सच है।’
भाजपा सांसद का बेतुका तर्क
भाजपा सांसद ने आगे बताया कि ‘MP फंड में मिले धन का एक ही हिस्सा इस्तेमाल किया गया था। आपको यह बात समझनी चाहिए कि पहले कई सांसद पूरे फंड का इस्तेमाल अपने कामों के लिए करते थे। आज कुछ नेता इन बातों की आलोचना करते हैं, लेकिन वे इस बारे में नहीं सोचते कि उन्हें मिले धन का कितना उपयोग किया गया है।’
Also Read : ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग, धार्मिक ग्रंथ को अपमानित कर रही फिल्म