संभल जिले के चन्दौसी में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी (BJP)सांसद ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने आरक्षण को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा।
16 अक्टूबर को बड़ा धमाका की तैयारी में…
बगावती तेवर दिखाते हुए बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही सरकार पर मौका परस्ती का आरोप लगाते हुए दलितों के हित के लिए बीजेपी छोड़ने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने 16 अक्टूबर को बड़ा धमाका करने की बात भी कही है।
कार्यक्रम में पहुंचीं बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले ने कहा कि जय भीम भारत की ताकत है और आज देश में विचारों का संघर्ष चल रहा है। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि आरक्षण की समीक्षा की जाएगी, लेकिन जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण की समीक्षा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अगर बहराइच की सीट आरक्षित नहीं होती, तो मैं सांसद नहीं बन पाती।
मैं आरक्षण के चलते ही सांसद बनी हूं
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भी मुझे चुनावी मैदान में मेरे कहने से नहीं उतारा बल्कि उन्हें कोई विजयी प्रत्याशी चाहिए था। मैं आरक्षण के चलते ही सांसद बनी हूं, लेकिन अब केंद्र सरकार आरक्षण को ही खत्म करने की तैयारी कर रही है, लेकिन हमें अपने संविधान को बचाना होगा।
Also Read : या देवी सर्वभूतेषु…आज से शुरु हुए शारदीय नवरात्र
इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भगवा वस्त्रों को लेकर भी अजीबो गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये भगवा रंग नहीं है, ये तो तथागत बुद्ध का रंग है, जिसे बेईमानों ने चुरा लिया है।
अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी दलित वोटों के लिए राम मंदिर, पाकिस्तान और हिन्दू-मुस्लिम जैसे मुद्दे उठा देती है। उन्होंने कहा लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो दलितों के हित में काम करना भूल जाती है।
उन्होंने कहा लेकिन अबकी बार दलित समाज बीजेपी की बातों में नहीं आने वाला है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने दलितों के लिए आरक्षण के मामले में संविधान से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की, तो सरकार को ये छेड़छाड़ भारी पड़ेगी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)