हमीरपुर : फिल्मी अंदाज़ में अशोक चंदेल ने किया सरेंडर, उड़ी धारा 144 की धज्जियां
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 5 लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पा चुके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाहुबली विधायक अशोक सिंह चंदेल ने खुद जिला अदालत में सरेंडर किया। जिला अदालत के परिसर में करीब 15 हजार समर्थकों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
सामूहिक हत्याकांड के दोषी करार दिए गए विधायक अशोक चंदेल ने फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट के अंदर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की भी।
पुलिस की बड़ी लापरवाही-
इस दौरान पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। धारा 144 लागू होने के बावजूद जिला अदालत के परिसर में विधायक के करीब 15 हजार समर्थक इकट्ठा हो गए। विधायक के आने से पहले ही करीब 15 हजार समर्थक भीड़ न्यायालय परिसर में घुसी।
पुलिस अधीक्षक ने जिला न्यायालय में भारी तादात में मौजूद समर्थकों पर बल प्रयोग किया। भीड़ को जिला न्यायाल परिसर से भगाया गया। कड़े सुरक्षा इंतेजाम के बावजूद भी हजारों समर्थक जिला न्यायालय घुस गए।
अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास-
बता दें कि हाईकोर्ट से सजा मिलने के बाद से ही अशोक सिंह चंदेल फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस विधायक को पकड़ नहीं कर पाई थी।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस हत्याकांड में अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अशोक सिंह चंदेल के साथ-साथ 10 और लोगों को भी आजीवन कारावास की सजा हाईकोर्ट ने सुनाई थी।
यह भी पढ़ें: बसपा के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, ‘पिस्टल पांडेय’ के भाई को मिला टिकट
यह भी पढ़ें: BJP में शामिल होने के बाद बोले गुर्जर नेता – ‘पद का लालच नहीं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)