दिल्ली में भाजपा लगा सकती है राष्ट्रपति शासन, मंत्री ने जताई आशंका
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच देश की आम आदमी पार्टी सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इसका कारण है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में पार्टी के कई बड़े नेता तिहाड़ जेल में बंद है तो कई जमानत पर हैं. इनमें प्रमुख रूप से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. इससे पहले इस मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं.
BJP ने की केजरीवाल को पद से हटाने की मांग…
बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली बीजेपी लगातार केजरीवाल को दिल्ली के CM पद से हटाने की मांग कर रही है. वहीं, पार्टी के नेता लगातार यह दवा कर रह है कि केजरीवाल जेल से ही पार्टी चलाएंगे. इसी बीच आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा ,जिसको लेकर बीजेपी लगातार साजिश रच रही है.
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन चाहती है बीजेपी- आतिशी
आज एक बार फिर आतिशी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं देश और दिल्ली की जनता को बताना चाहती हूं कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार और अरविन्द केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी एक बड़ा राजनैतिक षड़यंत्र रच रही है. हमें पता चला है कि आगामी कुछ दिनों में बीजेपी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रही है.
नहीं हो रही IAS की पोस्टिंग
दिल्ली की मंत्री ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने के कई संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में पिछले कई दिनों से आईएएस के ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जो आईएएस अधिकारी हैं वो MHA द्वारा कण्ट्रोल होते हैं इसलिए यहां ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. यहीं कारण है कि दिल्ली में पिछले कई महीने से आईएएस की पोस्टिंग नहीं हुई है.
अब देश कभी कांग्रेस की तरफ देखेगा भी नहीः मोदी
केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे LG
बता दें कि आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कई विभाग ऐसे है जहां पद खाली पड़े है.वहां कोई अधिकारी पोस्टेड नहीं है लेकिन उसके बाद भी वहां किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा रही. दूसरी तरह उपराज्यपाल लगातार बिना किसी कारण के गृह मंत्रालय को लगातार पत्र लिख रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि मैंने मीटिंग के लिए दिल्ली सरकार को बुलाया लेकिन कोई आ ही नहीं रहा.