भाजपा ने भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह को पार्टी से किया बाहर, जानें वजह ?

0

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है, इसकी वजह है कि, वे काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए है, पवन सिंह की इस हरकत से नाराज भारतीय जनता पार्टी ने उनके अनुशासनहीनता और दल विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए उनपर एक्शन लिया है. वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश पर उन्हे पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

भाजपा द्वारा पवन सिंह के खिलाफ लिए एक्शन को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के प्रभारी अरविंद शर्मा की तरह से उन्हे निष्कासन पत्र जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि, ‘पवन सिंह लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनका यह कार्य दल विरोधी है. उन्होंने यह कार्य पार्टी अनुशासन के विरुद्ध किया है, जिससे पार्टी की छवि धुमिल हुई है. उन्हें दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार भाजपा से निष्कासित किया जाता है.’

बीजेपी ने आसनसोल दिया था टिकट

आपको बता दें कि, पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी की पहली ही सूची में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट मिला था, भोजपुरी अभिनेता ने टिकट मिलने पर बीजेपी और उसके शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और आसनसोल से अपना खून-पसीने का संबंध बताया था. लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने बंगाल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद में बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को आसनसोल के प्रत्याशी बनाया है, जबकि टीएमसी नेता और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा को अहलूवालिया के खिलाफ उतारा है.

Also Read: बनारस आ रही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी, करेंगे जनसभा

वही पवन सिंह ने इसके कुछ दिन बाद ही घोषणा की वह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे. उनका एक पोस्ट था, ‘माता गुरुतरा भूमेरू. अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.’ एनडीए ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से अधिकृत उम्मीदवार चुना है. पवन सिंह के चुनाव लड़ने से काराकाट सीट पर प्रतिस्पर्धा त्रिकोणीय हो गई है. यहां से महागठबंधन के सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं, 1 जून को इस पद पर सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है. वही चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More