विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, कहा – दिल्ली में दोहराएंगे इतिहास…
लोकसभा चुनाव 2024 के साथ साल 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी भी भारतीय जनता पार्टी दिल्ली इकाई ने अभी से अभी शुरू कर दी है. इस रणनीति के तहत दिल्ली बीजेपी लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम, आयोजित करने पर जोर दे रही है. दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए दिल्ली बीजेपी द्वारा मंथन के साथ-साथ ग्राउंड पर भी समीकरण साधा जा रहा है. कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक , ओबीसी और अनुसूचित जाति को साधने के लिए विशेष कार्यक्रम और केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा भी दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान में भागीदार रहना यह स्पष्ट संकेत है. कि दिल्ली बीजेपी 2024 को लेकर कोई भी गलती दोहराना नहीं चाहती।
दिल्ली में जनसभा का आयोजन…
दरअसल दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी की तरफ से एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा सहित क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे. मंच से संबोधन के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव को साधते हुए बड़ा दावा करते हुए कहा. कि बीते 9 साल मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं.. पूरे देश में जो काम हुआ वह सबके सामने है. लेकिन अगर बात दिल्ली की हो तो कर्तव्य पथ पर आज जब हम घूमने जाने वालों की भीड़ देखते हैं. तो दिल गौरवांवित होता है.
पूरे विश्व में भारत का डंका…
एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बनने जा रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री जी को दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतकर देना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हमें पहले 2024 लोकसभा एवं फिर 2025 विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेना होगा. और इसके लिए जरुरी है कि घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति को यह बताया जाए. कि कैसे आप सरकार हमें लूट रहीं है।
लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान…
मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रही है. दिल्ली सांसद के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद भी इसमें शामिल हो रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी, स्मृति ईरानी सहित अन्य बड़े नेता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार 2024 में बीजेपी को सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी से कितनी बड़ी चुनौती मिलती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में तीसरी बार बीजेपी सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है।
दिग्गजों ने अभी से झोंकी ताकत …
2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था. लेकिन इस बार यह चुनौती आसान नहीं होगी. दिल्ली विधानसभा के साथ एमसीडी में भी अब आम आदमी पार्टी का कब्जा है और 2024 के लिए भी आम आदमी पार्टी पूरी दमखम के साथ तैयारी कर रहे हैं . 9 वर्ष पूरे होने के बाद पार्टी की उपलब्धियों को लेकर दिल्ली बीजेपी के सांसद और पार्टी के दिग्गज नेता राजधानी में चल रहे जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं।
2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश …
बता दे कि दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा , डॉ. हर्षवर्धन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्मृति ईरानी व अन्य मंत्री भी दिल्ली के जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इस जनसंपर्क अभियान में दिल्ली बीजेपी द्वारा अनेक कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. जिसमें ओबीसी मोर्चा, जनजाति वर्ग और टिफिन बैठक कार्यक्रम के माध्यम से 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है।
19 की तरह 24 में भी दोहराएंगे इतिहास..
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने बताया कि -2019 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की गई थी. और 2024 में भी हम अपने काम की बदौलत जनता के विश्वास को जीतेंगे. और इतिहास को दोहराएंगे. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से हम दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. और 9 साल में किए गए कार्यों को जनता को बता रहे हैं. आज भी हमने दिल्ली के व्यापारियों से मुलाकात की जिसमें नियमित तौर पर कामकाजी लोग शामिल रहे. और उन तक अपनी बात को पहुंचाने का प्रयास कर रहें है. निश्चित ही जनता का विश्वास देखकर लगता है. कि 2024 में एक बार फिर से हम दिल्ली में इतिहास को दोहराएंगे।
read also- 21 जून से यूपी में बदलेगा मौसम, आज लखनऊ में आंधी व कानपुर में बूंदाबांदी तो नोएडा हो रही तेज बारिश