प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी का बोलबाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सांसद हैं। जिले की सभी आठों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
यही नहीं नगर निगम पर भी लंबे समय से बीजेपी सत्तासीन है। बावजूद इसके खुद बीजेपी पार्षदों की नहीं सुनी जा रही है। आलम ये है कि बीजेपी पार्षदों को अब खुद सड़क पर उतरना पड़ रहा है।
गुजराती गली में सीवर की समस्या को लेकर परेशान
सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया इलाके में स्थित गुजराती गली के लोग शनिवार को आक्रोशित हो गए। सीवर और सड़क की समस्या के साथ स्थानीय लोग भाजपा पार्षद पूर्णमासी गुप्ता के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
गुजराती गली में ज़्यादातर गुजरात प्रांत के लोग रहते हैं। उनका कहना है कि काफी समय से हमें सीवर और सड़क के मुद्दे पर बस आश्वासन दिया जा रहा है, जब तक यह समस्या दूर नहीं होती हम प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।
क्षेत्रीय जनता के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर चेतगंज सीओ और प्रभारी निरीक्षक सिगरा आशुतोष ओझा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। कुछ ही देर में नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गुजराती गली का निरीक्षण भी किया।
सीवर की समस्या को लेकर किया चक्काजाम-
इस सम्बन्ध में सोनिया की गुजराती गली निवासी महिला मंजू गुजराती ने बताया कि 20 साल हो गए इस गली में सीवर की सफाई हुए। पिछले तीन चार साल से हमारी गली में रोज़ सुबह और शाम मलजल सीवर से ओवरफ्लो हो जाता है।
मंजू ने आरोप लगाया कि इस दौरान पिछले 20 सालों में कितने गुजराती कालरा और अन्य बीमारियों से मौत के गाल में समा गए। मंजू ने पार्षद पूर्णमासी गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब समस्या ज़्यादा होती है और हम पार्षद को बुलाते हैं तो वो हमें डांट देते हैं और कहते हैं कि हो जाएगा पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ।
इस गली में हम सरस्वती पूजा का पंडाल सजाते हैं पर सीवर की दुर्गन्ध और रोज़ सुबह शाम का ओवरफ्लो, उससे परेशान होकर आज हमने यह चक्का जाम किया है।
तीन साल से बनी है गुजराती गली की समस्या
वहीं वार्ड नंबर 52 के भाजपा पार्षद पूर्णमासी गुप्ता ने बताया कि मै खुद गुजराती गली की समस्या से तीन साल से परेशान हूं। मैंने मेयर, नगर आयुक्त के साथ साथ मुख्य सचिव तक इस मुद्दे को पहुंचाया था।
उसके बाद 1 करोड़ 7 लाख का कार्य स्वीकृत हुआ है जो हो रहा है। इसपर जब पूछा गया कि काम हो रहा है तो ये प्रदर्शन क्यों तो बोले की आप के पास कैमरा है तो जाइये देखिये हो रहा है कि नहीं।
यह भी पढ़ें: रात में सीवर में गिरा था राहगीर, फरिश्ता बनकर पहुंचे फैंटम दस्ते के जवान
यह भी पढ़ें: कोरोना टीका लगाने के बाद अचानक बिगड़ी 8 महिला पुलिसकर्मियों की तबीयत, मचा हड़कंप…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)