भाजपा ने राहुल गांधी को कहा ‘देवदास’, पोस्टर लगाकर लिखा- ‘राहुल राजनीति छोड़ दो..’

0

बिहार के पटना में आज विपक्षी दलों की एकता बैठक होने जा रही है। बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज सुबह पटना पहुंच गए हैं। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम ही पटना पहुंच गई थी। इस बीच भाजपा पार्टी बिहार में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कांग्रेस की खूब चुटकी ले रही है। भाजपा पटना में विपक्षियों के स्वागत में जमकर पोस्टरबाज़ी क रही है। शुक्रवार को भाजपा ने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना देवदास से कर दी। जिसकी काफी आलोचना हो रही है।

भाजपा ने राहुल को बताया देवदास

बता दें, पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले भाजपा ने भाजपा कार्यालय के बाहर राहुल गांधी का पोस्टर लगाया है। इसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना ‘देवदास’ फिल्म से की है। पोस्टर में एक तरफ  राहुल गांधी तो दूसरी ओर देवदास फिल्म के शाहरुख खान की तस्वीर बनी है। भाजपा ने पोस्टर में राहुल गाधी की तुलना देवदास से करते हुए उन्हें रीयल लाइफ का देवदास बताया है।

राहुल राजनीति छोड़ दो…

भाजपा की पोस्टर में फिल्म ‘देवदास’ का फेमस डायलॉग को कॉपी किया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो…। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..।

पटना में भाजपा की पोस्टरबाज़ी

दरअसल, पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा काफी परेशानी हो रही है। भाजपा की अकुलाहट इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि भाजपा ने बैठक से पहले ही पोस्टरबाजी शुरू कर दी। भाजपा ने पटना में अपने विरोधियों के स्वागत की तैयारी राजनीति तरीके से की है। भाजपा की ये तैयारी गुरुवार से ही पटना के सड़क पर दिखने लगी थी। भाजपा ने गुरुवार को पटना के गलियों में कई पोस्टर लगाए थे। जिसमें भाजपा ने विपक्षी नेताओं को घेरा था। भाजपा ने एक पोस्टर में लिखवाया ‘खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग’। एक पोस्टर में भाजपा ने विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ लिका तो दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीरें लगा दीं। भाजपा ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए इस  पोस्टर में लिखा था- ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।’

भाजपा के पोस्टर पर हो रही आलोचना

वहीं, राजनीतिज्ञों की मानें तो भाजपा ने इस पोस्टर के जरिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ सभी विपक्षी दलों को निशाना साधा है। भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी चोट किया है। फिलहाल इस पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग भाजपा पार्टी के इस कृत्य की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा जैसे बड़ी पार्टी को ऐसी छोटी हरकत शोभा नहीं देती। तो कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा को पटना में हो रही बैठक से दिक्कत हो रही है। इसलिए भाजपा ऐसा कर रही है।

 

Also Read :

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More