14 बायकॉट पत्रकारों की लिस्ट जारी करने पर विपक्ष पर भड़की बीजेपी ….

0

विपक्षी इंडिया गठबंधन की तरफ से जारी की गई 14 पत्रकारों को बॉयकॉट करने की लिस्ट पर भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। इसको लेकर विपक्ष पर वार करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, INDI अलायंस को सच सुनने में डर लगता है, इसलिए वे पत्रकारों के खिलाफ बैन का ऐलान कर रहे हैं। वही वरिष्ट पत्रकार सुधीर चौधरी ने लिस्ट को लेकर बोलते हुए कहा है कि, गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया।

जिन्हें सच सुनने का ही साहस नहीं है, वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं – धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों की सूची को लेकर कहा, ”झूठ बोलने के एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत बने सनातन विरोधी INDI एलायंस को सच सुनने में डर लगता है। इसलिए वे घमंडिया गठबंधन के आगे न झुकने वाले पत्रकारों के खिलाफ प्रतिबन्ध का ऐलान कर रहे हैं। मीडिया पर बैन लगाना तथा अपनी आलोचना में उठे स्वर को दबाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। स्पष्ट है कि झूठ पर खड़ा यह एलायंस सच से डरा हुआ है। जिन्हें सच सुनने का ही साहस नहीं है, वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अभी तो घमंडिया गठबंधन ठीक से बना भी नहीं कि अपना लोकतंत्र और मीडिया विरोधी चाल-चरित्र-चेहरा दिखाने लगा। पत्रकारों पर प्रतिबन्ध लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करने वाला है। लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। यह निंदनीय भी है।”

also read : Horoscope 15 September 2023: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़े आज का राशिफल 

कांग्रेस को सनातन धर्म से आती है शर्म – अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में कहा कि पत्रकारों का बायकॉट और उनके ऊपर एफआईआर मुकदमे, इंडी अलायंस, इतनी छटपटाहट क्यों? अनुराग ठाकुर ने कहा, ”कांग्रेस को सनातन धर्म से शर्म आती है। वे हिंदुओं का अपमान करना चाहते हैं। आंबेडकर का संविधान कुचलना चाहते हैं। अब तो इन्होंने पत्रकारों को भी बायकॉट भी करना शुरू कर दिया। मुकदमे भी दर्ज करने शुरू कर दिए। चाहे चेन्नई में देखो, या बंगाल में देखो।

छटपटाहट और घबराहट में मुकदमे दर्ज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सनातन धर्म को भी खत्म करेंगे।” इसके अलावा, बीजेपी नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों की सूची जारी की है, जिन्होंने झुकने से मना कर दिया, जबकि विपक्ष को उनसे रेंगने की उम्मीद थी। उन्हें इसे सम्मान के बैज के रूप में पहनना चाहिए। उन्हें और अधिक शक्ति मिले।

पत्रकारों का भी फूटा गुस्सा

बायकॉट 14 पत्रकारों की लिस्ट में वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया। अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।”

वहीं, लिस्ट में शामिल एक और एंकर सुशांत सिन्हा ने कहा, ”लड़की लड़के से मिली तक नहीं, चैट नहीं करती, कोई रिश्ता नहीं लेकिन लड़के ने एकतरफ़ा ब्रेकअप का ऐलान करते हुए कह दिया है कि मैं अब उससे कभी नहीं मिलूंगा।अरे भई, मैं तो डिबेट करता भी नहीं, किसी को गेस्ट बुलाता भी नहीं तो मेरे शो में आने से किसे रोक रहे हो भाई? खैर, देशहित में पत्रकारिता का ये सर्टिफिकेट सहर्ष स्वीकार है। बॉयकॉट करो, टारगेट करो, कुछ भी करो.. देश सब देख रहा है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More