उत्‍तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी को झटका

0

उत्तर प्रदेश की 11 अहम सीटों पर उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती गुरुवार सुबह शुरू हो गई है। इनमें से 8 सीटें बीजेपी, एक अपना दल, एक बीएसपी और एक थी एसपी के हाथ। यहां बीजेपी को झटका लगा है।

शुरू वोटों की गिनती, दो सीटों पर बीजेपी-अपना दल आगे

पहले 8 सीटें थीं बीजेपी के हाथ, ये चुनाव हैं लिटमस टेस्ट

लखनऊ कैंट-प्रतापगढ़ सेमीफाइनल से कम नहीं

बीजेपी-अपना दल गठबंधन को 2 सीटों का नुकसान

यूपी विधानसभा उपचुनाव के अब तक मिले रुझानों में बीजेपी-अपना दल गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है।

उसे 2 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है, जबकि विपक्ष ने 4 सीटों पर बढ़त बना रही है।

एसपी को 3 और बीएसपी को 1 सीट पर बढ़त मिली हुई है।

कांग्रेस फिलहाल हर सीट पर पिछड़ रही है।

बीजेपी 5 और अपना दल एक सीट पर आगे

बीजेपी 5 और अपना दल एक सीट पर आगे चल रही जबकि बहराइच की बाल्हा सीट पर बीजेपी को जीत मिल गई है।

इन नतीजों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख भी दांव पर है, क्योंकि 11 सीटों में बीजेपी गठबंधन के पास 9 (8+1) और एसपी-बीएसपी के पास एक-एक सीट थी।

यूपी की सबसे चर्चित सीट रामपुर में बीजेपी आजम खान के सियासी किले को भेदने में नाकाम दिख रही है!

यहां से आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा काफी आगे चल रही हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है।

आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा काफी आगे

बहुचर्चित रामपुर सीट पर एसपी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा 53178 वोटों के साथ आगे चल रही हैं!

जबकि लखनऊ कैंट में बीजेपी के सुरेश तिवारी 19,165 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।

बाल्हा सीट पर बीजेपी की सरोज सोनकर ने 89627 वोट हासिल कर एसपी की किरन भारती (43146) को हरा दिया है।

लखनऊ कैंट और प्रतापढ़ जैसी सीटों पर चुनाव सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश की कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम कटा, समर्थकों को भी जगह नहीं

यह भी पढ़ें: अब डॉन अबु सलेम को सता रहा है ये डर…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More