राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी के ऊपर शिक्षा घोटाले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये केजरीवाल सरकार को घेरा है. भाटिया ने दावे से कहा कि दिल्ली में शिक्षा घोटाला हुआ है. बच्चों के टॉयलेट को क्लासरूम बताया गया. ये आप नहीं पाप सरकार है.
50-90% hiked construction cost was shown, overlooking provisions of CPWD manual, for profit so that tender can be given to select contractors. Matter of concern as CVC inquiry report that a major scam took place, was sent to Delhi Govt Vigilance Secy 2.5 yrs back: Gaurav Bhatia pic.twitter.com/OoooDl32Q8
— ANI (@ANI) August 29, 2022
दरअसल, अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौरव भाटिया ने कहा
‘हम लोग आज से पहले भी अरविंद केजरीवाल का आबकारी घोटाला प्रमुखता से आपके सामने रखते आए हैं. बात घोटाले की हो रही है तो शिक्षा की भी हो जाए. आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टों अगर देखें तो केजरीवाल ने वादा किया था कि 500 नए स्कूल दिल्ली में बनवाएंगे. 500 नए स्कूल तो नहीं बने, लेकिन एक बहुत ही सुनियोजित तरीके से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग से रिपोर्ट मंगवाते हैं. अब कहा जाता है कि जो स्कूल हैं उनमें अब अतिरिक्त कमरें बनवाएंगे, नए स्कूल नहीं खुलवाएंगे. स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया.’
गौरव भाटिया ने कहा
‘एक अनुमान के मुताबिक, इससे लागत में 326 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह निविदा राशि का 53 प्रतिशत से अधिक था. लागत में वृद्धि के कारण 6133 कक्षाओं का निर्माण किया जाना था, हालांकि, केवल 4027 कक्षाओं का निर्माण किया गया था. इन्होंने टॉयलेट की गिनती क्लास रूम में करा दी.’
गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा
‘ये आप नहीं पाप है. जिस विभाग की बात करो उसमें घोटाला है. 29 रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनने थे और जब इंस्पेक्शन हुआ जमीन पर सिर्फ 2 थे. आपके डीएनए में भ्रष्टाचार है. इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जिनको कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट केजरीवाल ने दिया था, वो तीन महीने से जेल में हैं, अभी तक मंत्री पद से हटाए नहीं गए हैं.’
गौरव भाटिया ने कहा
‘जब बार-बार कठिन प्रश्न भाजपा पूछती है, तो केजरीवाल कहते थे कि विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स में उनका नाम आता है. इसलिए राजनीतिक द्वेष से प्रताड़ित किया जाता है. तो अब बात दिल्ली की शिक्षा की ही हो जाए. आप का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना. ये हैं अरविंद केजरीवाल जी.’