Asia Cup 2022: अकेले ही पाकिस्तान पर भारी पड़े हार्दिक पांड्या, इंडिया को दिलाई जीत, कप्तान ने जमकर की तारीफ

0

एशिया कप 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली है. बीते रविवार को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अहम मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रहे. पांड्या ने टीम के लिए इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. वहीं, बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद नवाज की बॉल पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है.

https://twitter.com/MSDKingdom/status/1564117953628745729?s=20&t=5Hl3SVYSKtAjsZxOpLO0FA

भारत-पाक मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा

‘हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जो जानता है कि मैच की भिन्न परिस्थितियों में उन्हें किस तरह से खेल दिखाना है. जबसे उसने (हार्दिक) वापसी की उसका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है. जब वह टीम का हिस्सा नहीं था तो उसने यह पता लगाया कि उसको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए क्या करना है और अब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है.’

रोहित ने कहा

‘हम सभी जानते हैं कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है और वापसी करने के बाद उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब वह अधिक शांत चित्त हो गया है और वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी में क्या करना चाहता है इसको लेकर अधिक आश्वस्त है. वह वास्तव में बहुत तेज गेंदबाजी कर सकता है. हमने आज उसकी शार्ट पिच गेंदों में ऐसा देखा. यह अपने खेल को समझने से जुड़ा हुआ है और वह इस मामले में शानदार है. जब आपको प्रति ओवर 10 रन की दरकार हो तब दबाव में आप घबरा सकते हैं, लेकिन वह किसी भी समय दबाव में नहीं आया.’

रोहित ने कहा

‘लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे ओवर पूरे होने के बाद भी हमें विश्वास था कि परिस्थिति कैसी भी हो हम जीत सकते हैं. हमें पूरा विश्वास था और जब आपको ऐसा विश्वास होता है तो इस तरह की चीजें हो सकती हैं.’

उधर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा

‘गेंदबाजी में हमने जिस तरह की शुरुआत की वह शानदार थी, लेकिन बल्लेबाजी में हमने 15 से 20 रन कम बनाए. गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे यह मैच रोमांचक बन गया था.’

बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को आखिरी ओवर सौंपने के बारे में बाबर ने कहा कि हमारी रणनीति दबाव बनाने की थी. लेकिन हार्दिक ने बहुत अच्छी तरह से मैच का अंत किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More