बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ यानी अनिल कपूर को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं. 90 के दशक से सिनेमा लवर्स के दिलों में राज करने वाले अनिल कपूर आज (शनिवार) अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर, 1956 को मुंबई में हुआ था. अनिल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सदाबहार लुक के लिए फैंस के बीच काफी सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें देखकर किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल होगा कि वो 66 साल के हो गए हैं. उन्हें रिवर्स एजिंग का सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है.
गैराज में किया काम…
अनिल कपूर आज काफी शानदार लाइफ जीते हैं. मुंबई में उनका शानदार बंगला है और लग्जरी गाड़ियों से लेकर नौकर-चाकर की कोई कमी नहीं है. लेकिन अनिल कपूर की लाइफ हमेशा से ऐसी नहीं थी. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. बताया जाता है कि अनिल कपूर जब सपनों की नगरी मुंबई आए थे तब उनके परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी. संघर्ष के उन दिनों में पैरों में चप्पल जूते भी नहीं होते थे. कई बार वे तपती सड़कों पर नंगे पांव भी चले. यहां तक कि पैसों के लिए उन्हें राज कपूर के गैराज में भी काम करना पड़ा था. अनिल कपूर गैराज में रहते भी थे. हालांकि बाद में उन्होंने एक कमरा किराए पर लिया था और वे वहां काफी समय कर रहे थे.
कैसे शुरु हुआ फिल्मी करियर…
अनिल कपूर का फिल्मी करियर तेलुगु फिल्म से शुरु हुआ था. उन्होंने 1980 में तेलुगु फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था. हालांकि 1979 में आई फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में अनिल कपूर ने कैमियो रोल भी किया था लेकिन लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ ही थी. साल 1983 से अनिल कपूर की किस्मत चमकी और उन्हे ‘वो सात दिन’ में बतौर लीड एक्टर पहला बड़ा ब्रेक मिला. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद साल 1984 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’ से अनिल कपूर की एक्टिंग की गाड़ी चल निकली और उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई. हालांकि शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई और अनिल कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए., तब से लेकर आज तक अनिल कपूर फिल्में किए जा रहे हैं और इसी के साथ कभी नंगे पांव चलने वाले अनिल कपूर का बैंक बैलेंस भी बढ़ता जा रहा है.
जानें अनिल कपूर से जुड़ीं ये खास बातें…
– अनिल कपूर ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गाया था फिल्म ‘चमेली की शादी’ में, उसके बाद फिल्म ‘वो सात दिन’ के भी गीत ‘तेरे बिना मैं नहीं’ में भी अनिल ने आवाज दी थी.
– बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में एक बहुत छोटा सा किरदार किया था अनिल कपूर ने.
-अनिल कपूर को उनकी फिल्म पुकार के लिए 2001 में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
-मूंछों वाला हीरो कहे जाने वाले ‘अनिल कपूर’ ने पहली बार, 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘लम्हे’ के लिए अपनी मूंछें मुंडवा दी थीं.
-अनिल कपूर के पिता स्वर्गीय सुरिंदर कपूर हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस और गीता बाली के मैनेजर हुआ करते थे.
– फिल्म ‘चांदनी’ के लिए पहले ऋषि कपूर की जगह अनिल कपूर को ही साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में किसी कारण अनिल ने वो फिल्म नहीं की.
-अनिल कपूर ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के साथ हॉलीवुड में कदम रखा, इस फिल्म को ऑस्कर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
-हॉलीवुड की जानी मानी टीवी ‘ सीरीज 24’ को इंडियन वर्जन के तौर पर पेश किया गया जिसमें अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए. अब इस सीरीज का पार्ट 2 भी बन रहा है.
-टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल’ में भी अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आए.
Also Read: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्टिव हुए सोनू सूद, ट्वीट में कहा- नंबर वही है