भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्टिव हुए सोनू सूद, ट्वीट में कहा- नंबर वही है

0

 

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता है. कोरोना काल में सोनू सूद एक रियल हीरो बनकर सामने आए थे. कोरोना काल में उन्होंने देशभर के लोगों की मदद कर लोगों के दिलों अपनी खास जगह बनाई. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सोनू सूद दोबारा से एक्टिव हो गए हैं.

इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा ‘कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं. ईश्वर करे मेरी ज़रूरत ना पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना नंबर वही है.’

ट्वीट के अलावा ईटाइम्स से बात करते हुए सोनू ने कहा

‘पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वालंटियर्स और विभिन्न क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ बैठकें कीं. हमने उन्हें आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा. इसलिए, हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं. यह दवाएं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या कुछ और जो आवश्यक है. जितना हो सके उतने लोगों की मदद करनी होगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कॉल खाली न जाए जो कोई भी हमसे संपर्क करे, हम उन्हें वह सब कुछ देने की कोशिश करेंगे जो भी हमारी तरफ से संभव है.’

गौरतलब है कि साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने मुंबई और भारत के अन्य शहरों में फंसे अप्रवासियों के लिए मसीहा बन गए थे. उनके प्रयासों से लाखों लोग रास्ते में फंसे लोगों को सुरक्षित अपने गांव पहुंचाने में सफल रहे. साल 2021 में भी, सोनू और उनकी टीम ने मुंबई में जरूरतमंद लोगों की मदद करना जारी रखा था.

 

Sonu Sood Corona Virus

 

हाल ही में सोनू सूद उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. सोनू ने अपनी पत्नी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

 

Sonu Sood Corona Virus

 

बता दें चीन में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 का कहर जारी है. इसके बाद ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. यहां पर अलग-अलग राज्यों से रोजाना कोरोना के केस आ रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है.

 

Also Read: कोविड: भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किये नये दिशानिर्देश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More