गुजरात में बिपरजॉय ने मचाया कोहराम, अब राजिस्थान की और बढ़ा बिपरजॉय…

0

अरब सागर से उठे चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई जिलों में तबाही मचा दी है. गुरुवार शाम 7 बजे इसके टकराने (लैंडफॉल) की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान कम से कम 22 लोग घायल हो गए, जबकि बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा 23 जानवरों की भी मौत हो गई। गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ 524 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इससे लगभग 940 गांवों में बिजली की सप्‍लाई ठप हो गई।

मवेशियों को बचाते समय पिता-बेटे की मौत…

गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के कारण हो रही तेज बारिश के बीच भावनगर में गुरुवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई. भावनगर में मामलातदार (राजस्व अधिकारी) एस. एन. वाला ने कहा. कि सुबह से हुई बारिश के बाद सीहोर शहर के पास भंडार गांव से गुजरने वाले एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा. वाला ने कहा क‍ि अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड नाले में फंस गया. जानवरों को बचाने के लिए 55 वर्षीय रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) नाले में घुस गए. हालांकि, वे पानी में बह गए. उनके शवों को कुछ दूर से निकाल लिया गया।

कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े…

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुजरात में कच्छ के तट से टकराने के बाद तेज हवाएं चलने के कारण देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ उखड़े गए. जिसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं. कच्छ जिले के जखौ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं।

तूफान के कारण लगभग 22 लोग घायल…

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक सिंह ने कहा. क‍ि तूफान के कारण लगभग 22 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. 23 जानवरों की मौत हो गई है, 524 पेड़ गिर गए हैं, और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. इससे 940 गांवों में बिजली नहीं है।

एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया…

इस बीच तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया. 15 एनडीआरएफ की टीमें, 12 एसडीआरएफ की टीमों के अलावा आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, इंडियन कोस्ट गार्ड और बीएसएफ की टीमें राहत कार्यों में लगाई गई हैं. इस तूफान की वजह से कच्छ, द्वारिका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में 25 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है. इसकी वजह से यहां बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

कई राज्यों में बदलेगा मौसम…

चक्रवात का असर आज भी गुजरात और कच्छ में देखने को मिलेगा. 17 जून की शाम से इसका असर कम हो जाएगा. लेकिन यह उत्तर पूर्व दिशा की तरफ बढ़ता रहेगा. यहां से यह दक्षिण राजस्थान तक जा सकता है. उत्तर गुजरात में इसकी वजह से 17 जून तक तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली में भी इसका असर 18 व 19 जून को दिखेगा. मध्य प्रदेश, गोवा, पंजाब, हरियाणा में भी मौसम में बदलाव आएगा।

निचले इलाकों में अलर्ट, बाढ़ आने के आसार…

​गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा. क‍ि ​चक्रवाती तूफान फिलहाल कच्छ-पाकिस्तान सीमा को टच कर रहा है. और हवा की औसत गति 78 किमी प्रति घंटा रही. कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली नहीं रही.आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान आज दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा. और वहां पर बारिश होगी. निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ आने के आसार हैं।

चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर…

​आईएमडी निदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया. क‍ि ​चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पूर्व की ओर मूव किया. और जखाऊ बंदरगाह, गुजरात के करीब पाकिस्तान तट से सटे सौराष्ट्र-कच्छ को पार किया. चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है. और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है. चक्रवाती तूफान प्रचंड गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बदल गया है. 16 जून यानी आज की शाम को चक्रवाती तूफान डिप्रेशन में बदल जाएगा।

पीएम मोदी ने गुजरात सीएम से की बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से टेलीफोन पर बातचीत में बिपरजॉय चक्रवात की स्थिति की पूरी जानकारी ली. प्रधान मंत्री ने गिर वन में शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा के बारे में भी चिंता जताई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं उन्होंने अमेरिका रवाना होने से पहले भी सीएम से बात की थी।

आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा बिपरजॉय…

मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा. हालांकि अब ये कमजोर हो गया है. लेकिन इसका असर राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी होगा. आज और कल यानी 17 जून को पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी।

read also- बिहार : पुलिस वालों की आंखो में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी हुए फरार

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More