ट्रक में फंसकर एक किमी तक घसीटता गया बाइक सवार
माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर लौट रहे थे भभुआ के दम्पती
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे दो पर भारत पेट्रोलियम के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक की अगले हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गई. वहीं, पिछली सीट पर बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान बाइक सवार को ट्रक घसीटता हुआ लगभग एक किलोमीटर दूर तक ले गया लेकिन संयोग था कि उसकी जान बच गई. उसे खरोंच तक नहीं आई.
Also Read: अंतिम हफ्ते में भाजपा के बड़े नेता करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं
बिहार प्रांत के भभुआ कस्बे के वार्ड नंबर 23 निवासी सीताराम अपनी पत्नी कृष्णा देवी को अपने साथ लेकर मिर्जापुर माता विंध्याचल का दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के उपरांत व अपने घर भभुआ जा रहे थे. जैसे ही बुलेट मोटरसाइकिल लेकर सीताराम नेशनल हाईवे दो पर एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे.
डिवाइडर पर गिरने से हुई महिला की मौत
इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पीछे बैठी महिला डिवाइडर पर जा गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, तेज टक्कर के चलते मोटरसाइकिल का पिछला हिस्सा ट्रक में फंस गया. ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवार को अपने साथ लेकर एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ बिहार की तरफ आगे बढ़ गया. लेकिन इस दौरान मोटरसाइकिल चालक अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक के अगले हिस्से को पकड़ कर लटक गया. इससे उसकी जान बच गई. सड़क पर चल रहे अन्य लोगों ने किसी प्रकार ट्रक को रुकवाया. तब जाकर मोटरसाइकिल सवार बाहर निकला. पुलिस ने घन्टों मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल को ट्रक से बाहर निकाला. थानाअध्यक्ष सतनारायण मिश्रा ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. उधर, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. मोटरसाइकिल सवार की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है. उधर, कृष्णा देवी की मौत परिवारवालां को हुई तो कोहराम मच गया.