पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए प्रियंका व डिंपल ने बदला रोड शो का रूट

पहले बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन कर गोदौलिया से पहुंचेंगी दुर्गाकुंड, लंका से सीर तक होगा मेगा शो

0

वाराणसी में आखिरी चरण के चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है. भाजपा की ओर से पहले से ही कई बड़े आयोजन कर विपक्ष पर हमला जारी है तो अब विपक्षी सेना ने भी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. चुनाव प्रचार को धार देने के लिए सबसे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सपा की सांसद व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 25 मई को काशी आ रही हैं. इन दोनों नेत्रियों का रोड शो होगा. खास यह कि रोड शो के लिए पहले जो रूट तय किया गया था उसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. अब ये दोनों नेत्रियां पहले बाबा श्रीकाशी विश्वननाथ का दर्शन-पूजन करेंगी. इसके बाद गोदौलिया से दुर्गाकुंड तक पहुंचेंगी. वहां से लंका पहुंचकर मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद रोड शो प्रारंभ होगा और सीर गोवर्धन तक जाएगा. यह निर्णय स्थानीय कांग्रेस की ओर से हुई अहम बैठक में लिया गया.

Also Read: ट्रक में फंसकर एक किमी तक घसीटता गया बाइक सवार

इससे पहले सीर गोवर्धन से दुर्गाकुंड तक रोड शो करने की तैयारी हुई थी. बता दें कि सीर इलाका यादव बेल्ट माना जाता है. इस रूट को तय करने में सपा की योजना थी लेकिन बाद में निर्णय बदल गया. नया रूट वही है जिस पर पीएम मोदी ने 13 मई को रोड शो किया था. फर्क बस इतना है कि पीएम मोदी लंका से होते हुए अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया पहुंचे थे और इंडी गठबंधन का यह रोड शो लंका से सीर गोवर्धन तक जाएगा. रोड शो रूट की उल्टी रणनीति पर चर्चाएं गर्म है.

चार किमी का होगा प्रियंका व डिंपल का रोड शो

कांग्रेस व सपा के लोग पहले दावा कर रहे थे कि पीएम मोदी के रोड शो से लंबा प्रियंका व डिंपल का रोड शो होगा. हालांकि, जब रूट फाइनल हुआ है. चार किलोमीटर का यह रोड शो लंका होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर संपन्न होगा. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी व डिंपल यादव बीएचयू के मुख्य द्वार पर मालवीय जी की प्रतिमा माल्यार्पण भी करेंगी.

गठबंधन के साथियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

पहले यह रोड शो संत रविदास मंदिर से शुरू और संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद संपन्न होनी थी. इंडी गठबंधन की देरशाम हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गठबंधन के साथियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. यह यात्रा एतिहासिक होगी. कांगेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रियंका गांधी व सांसद डिंपल यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से उतरने के बाद अपनी गाड़ी से श्रीकाशी विश्वनाथधाम जाएंगी. इसके बाद यहां से गोदौलिया जंगमबाड़ी, सोनारपुरा व बाबा किनाराम आश्रम होते हुए दुर्गाकुंड पहुंचेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More