Bihar का सियासी बवंडर : पुराने फार्मूले पर बन सकती है नई सरकार

बिहार में उठे सियासी बवंडर के बीच शीघ्र फैसला हो सकता है.

0

बिहार में उठे सियासी बवंडर के बीच शीघ्र फैसला हो सकता है. गुरूवार से तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच दिल्ली और पटना में हलचलें तेज हैं.फैसला करीब-करीब हो चुका है, बस घोषणा होना बाकी है. सूत्रों के अनुसार बिहार में पुराना फॉर्मूला लागू हो सकता है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है. उधर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का भी एक बयान आ गया है कि राजनीति में हमेशा के लिए दरवाजे बंद नहीं होते हैं. अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकता है. राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है. इसी बीच यह भी चर्चा है कि भाजपा कोटे के दो डिप्टी सीएम में से एक सुशली मोदी ही होंगे.

Also Read : घोषित पद्म पुरस्कारों में यूपी की 12 हस्तियां

बिहार में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में गुरूवार से ही चर्चा है कि महागठबंधन सरकार में नीतीश कुमार और लालू की दोस्ती एक बार फिर कभी भी समय टूट सकती है. एनडीए में जेडीयू की वापसी का ऐलान किया जा सकाता है. बिहार में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच भाजपा नेतृत्व ने राज्य के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके साथ विचार-विमर्श किया. गुरुवार की देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राज्य के अन्य नेताओं के साथ मौजूदा हालात और सम्भावनाओं पर चर्चा कर ली है. इस बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े और क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे. मौजूदा राजनीतिक हालात पर बिहार के भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहाकि बदलाव तय है. अब थोड़े समय की ही बात है. पार्टी ने एक दिन पहले ही फैसला भी ले लिया है. पुराने गठबंधन की तर्ज पर सियासत की जमीन इस हिसाब से तैयार की जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटें जीत सके. उधर, यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी को भी पसंद हैं.

भाजपा बिहार की बेहतरी के लिए लेती है फैसला

बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि गुरूवार को बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया था और लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. बीजेपी बिहार की बेहतरी और देश के विकास के लिए फैसले लेती है. राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व वही फैसला लेगा जो बिहार के हित में होगा. बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी मौजूद रहीं. कल रात में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक हुई. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

इंडिया गठबंधन में कद के अनुरूप पद न मिलने से नाखुश थे जद (यू) नेता

बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रहने वाले नीतीश कुमार को उनके राजनीतिक कद के अनुरूप विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) में स्थान नहीं मिलने के कारण जद (यू) नेता नाखुश बताए जा रहे थे. ऐसी चर्चा है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के साथ शीघ्र विधानसभा चुनाव कराने के भी पक्षधर हैं. लेकिन उनके इस सुझाव पर सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की नीतीश कुमार की शर्त पर अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी से भी यही मांग की थी. लेकिन उनकी इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया गया. दोनों चुनाव एक साथ कराने पर भाजपा क्या कहती है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

भगवा खेमें को मिल सकती हैं पूर्व गठबंधनवाली सीटें

सुशील मोदी के बारे में मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बिहार में अगर नई सरकार बनती है तो सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. आरजेडी-जेडीयू गठबंधन से पहले जितने भी मंत्रालय भाजपा के कोटे में थे उन्हें भगवा खेमे को फिर से दिया जा सकता है. सियासी घटनाक्रम पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान भी नजर बनाए हुए हैं. वह पटना से दिल्ली जाने वाले हैं. उन्होंने भी गुरूवार की देर रात अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बात की. फिलहाल बिहार की सियासत के बारे में चल रही अटकलों पर किये गये सवाल पर कहा कि समय आने पर सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इसी दौरान बिहार के एक भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी भविष्य की राजनीतिक अनिवार्यताओं को ध्यान में रखकर कदम उठाएगी, न कि अतीत की कड़वाहट से. इस बारे में कोई भी निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेना है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान से बात की है। शुक्रवार को दिल्ली में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. तेजी से बदलते घटनाक्रमों को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 जनवरी को अपना केरल का दौरा भी रद्द कर दिया है. इसके अलावा जदयू के भी कई कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. बता दें कि गुरूवार की देर शाम बिहार से जब भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली गये तो उनके साथ इस विमान में जदयू महासचिव केसी त्यागी भी रहे. हालांकि, दोनों नेताओं ने विमान में साथ आने को एक संयोग बताया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More