Bihar: नीतीश आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा ?

0

Bihar: बीजेपी ने जैसे ही राम मंदिर उद्घाटन के साथ ही अगले लोकसभा के लिए अपनी जीत पक्की करने की कवायद शुरू की वैसे ही विपक्ष के गठबंधन की नींव डगमगा गयी और उसका एक हिस्सा बीजेपी ओर आ मिला. ऐसे में सत्ता के लालच में बिहार में हुए बड़े उलटफेर के साथ ही अब नीतीश कुमार की बीजेपी से डील पक्की होती नजर आ रही है. सूत्रों की माने तो डील के तहत नीतीश महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं आने वाली 28 जनवरी को बीजेपी के साथ मिलकर एक बार पुनः सरकार बनाने की शपथ ले सकते हैं.

नीतीश का मोह हुआ भंग

आपको बता दें कि इस राजनीतिक बदलाव के संकेत बिहार में शुक्रवार को रिपब्लिक डे समारोह के दौरान ही दिखाई देने लगे थे. क्योंकि तेजस्वी जो अक्सर नीतीश के बगल में बैठते थे, उनकी बगल कुर्सी को छोड़कर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के बगल में बैठे नजर आए थे. नीतीश कुमार और बीजेपी नेता शाम को राज्यपाल के यहां कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में नीतीश की कुर्सी भी तेजस्वी के बगल में लगी हुई थी. नीतीश ने अशोक चौधरी को फोन किया जब तेजस्वी नहीं आए. बिना देर किए अशोक चौधरी ने डिप्टी सीएम की कुर्सी से तेजस्वी का नाम हटाकर उसी पर बैठ गए.

Bihar सीएम नीतीश ने शुरू ये हरकतें

वहीं विपक्ष के नेता विजय सिन्हा को स्पीकर की जगह पर बैठाया गया था. वर्तमान बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों को समझाने के लिए गवर्नर की टी पार्टी की ये तस्वीर सबसे सटीक तस्वीर बताई जा रही है. इन घटनाओं के बाद महागठबंधन बिहार में टूट निश्चित है. वहीं चाचा नीतीश ने भतीजे तेजस्वी की इसकी कोई परवाह नहीं है. खबर है कि बड़े भाई लालू अब फोन नहीं कर रहे हैं. कयासों के बीच दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर आज भी चलेगा.

– आज बीजेपी पदाधिकारियों और विधायक दल की शाम पटना होगी बैठक
-बैठख में बीजेपी के सभी सांसद और विधायक होंगे शामिल
-बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े भी मीटिंग में शमिल होने पहुंचे पटना
-28 जनवरी को सीएम आवास पर होगी जेडीयू विधायक दल की बैठक
-जेडीयू ने पूर्व के सभी कार्यक्रम किए रद्द

नीतीश की एनडीए में वापसी का पूरा प्रबंध बीजेपी की बैठक से पहले बनाया गया है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी जो कल तक नीतीश के लिए एनडीए के दरवाजे बंद करने की घोषणा कर चुके थे ने नीतीश को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने अगली सरकार की पूरी योजना बताई. जबकि सुशील मोदी ने एनडीए में नीतीश को शामिल करने की संभावना व्यक्त की है.

Also Read: Maratha Reservation: शिंदे सरकार को पड़ा झुकना, मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म…

नीतीश के फैसले से ये होगा बीजेपी को लाभ

नीतीश के एनडीए में शामिल होने से बीजेपी को क्या फायदा होगा आइए जानते हैं….
– विपक्ष गठबंधन को लगेगा बड़ा झटका
-बीजेपी को मिलेगा अति पिछड़ा वर्ग का साथ
-बीजेपी को बिहार की 40 सीटों पर मिलेगी बढत

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More