Bihar: नहीं रहे पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र दयाल श्रीवास्तव

0

Bihar:  पत्रकार जगत के लिए रविवार दुःखद खबर लेकर आया. बीते शनिवार को बिहार के पटना के रहने वाले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन यानी बीडब्ल्यूजेयू के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र दयाल श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन होने गया. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन से बिहार पत्रकारिता जगत को भारी क्षति पहुंची है. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पत्रकारों और शुभचिंतकों का जमावड़ा होने लगा.

बेटी के घर ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि, 70 वर्षीय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को पत्रकार ने रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. बताते हैं कि तबियत बिगड़ने पर वे अपनी बेटी के पास धनबाद चले गए थे. यहां उन्होंने अपने जीवनकाल के अंतिम दिन गुजारे.

वह पटना से प्रकाशित मासिक पत्रिका तापमान और दैनिक ‘आज‘ से जुड़े थे. वह पहले पटना से प्रकाशित पाटलिपुत्र टाइम्स, धनबाद से प्रकाशित बिहार आब्जर्वर और रांची से प्रकाशित कई अखबारों में काम कर चुके हैं. वह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में लंबे समय से सेवा दे रहे थे.

पत्रकार महेंद्र का निधन पत्रकारिता की भारी क्षति

पत्रकार महेंद्र के निधन की खबर सुनकर बीडब्ल्यूजेयू के महासचिव के. के. सहाय और अध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा ने श्रीवास्तव के निधन को पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति बताया है. इसके साथ ही उनका कहना था कि श्रीवास्तव ने अपने पत्रकारिता करियर के दौरान पत्रकारिता की नैतिकता का पालन किया और अपने काम को ईमानदारी और समर्पण से पूरा किया.

Also Read: French Journalist: फ्रांसीस पत्रकार को इस वजह से छोड़ना पड़ेगा भारत

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के उपाध्यक्ष अमर मोहन प्रसाद, बीडब्ल्यूजेयू के उपाध्यक्ष कमल किशोर, विष्णु कांत मिश्रा, आईजेयू की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) के सदस्य शिवेंद्र नारायण सिंह, तापमान के संपादक अविनाश चंद्र और वरिष्ठ पत्रकार एस. पी. सिन्हा ने भी श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More