बिहार : पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान शुरू, जानें कोरोना महामारी से जुड़े दिशा-निर्देश
चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
कोविड-19 महामारी के बीच बिहार की 71 सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के करीब 2.14 करोड़ मतदाता 1,066 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।
चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या घटाकर 1000 कर दी गई है।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वोटिंग होगा। मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढककर मतदान के लिए जाना होगा।
हालांकि पहचान जाहिर करने के दौरान थोड़ी देर के लिए उन्हें हटाना होगा। फिर तापमान की जांच होगी, हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे और इसके बाद ग्लव्स पहनकर मतदान देना होगा।
कोरोना महामारी की वजह से मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। अब मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगा। हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल, हुई नारेबाजी
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2020 : पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]