बिहार की 71 सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के करीब 2.14 करोड़ मतदाता 1,066 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।
पहले चरण के लिए 31,380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा गया में 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच उम्मीदवार बरबीघा में हैं।
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतोष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल, हुई नारेबाजी
यह भी पढ़ें: बिहार : तिहाड़ जेल में रची गई थी ‘बाहुबली’ श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]