बिहार चुनाव : नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल, हुई नारेबाजी
बिहार में चुनाव का खुमार चरम पर है। बीते दिन पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रसार का अंतिम दिन था। इसके सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
इस बाबत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अंतिम दिन कई रैलियां की। ऐसी ही एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी।
घटना मुजफ्फरपुर के सकरा में हुई। हालांकि चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंची। चप्पल फेंकने की घटना के समय कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक (मुजफ्फरपुर पूर्वी) मनोज पांडेय ने बताया कि रैली के दौरान हेलीपैड पर खड़े मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की तरफ चप्पल फेंकी गई।
उस समय मुख्यमंत्री मंच पर थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में सबसे ज्यादा सीटों के साथ JDU से आगे रहेगी BJP, NDA को स्पष्ट बहुमत के आसार
यह भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी का संकल्प : 19 लाख नौकरियां और 30 लाख पक्के मकान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)