‘मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज़ हो गया है’
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। बिहार की 8 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी जीत तो सकते नहीं, गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं। ये केंद्र में कमजोर और मजबूर खिचड़ी बनाने के चक्कर में थे।
उन्होंने कहा कि 6 चरणों के बाद विरोधी दलों की हालत पस्त है। उनके नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है इसलिए ही मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज़ हो गया है।
विपक्षियों को बताया महामिलावटी-
बिहार में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारा प्रण। इसी लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ हम आतंकियों, नक्सलवादियों की सफाई आभियान में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ ये महामिलावट वाले उनको बचाने में लगे हैं।
विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गरीब मोदी-मोदी करता है तो महामिलावटियों का पारा 7वें आसमान पर पहुंचा जाता है। कांग्रेस हो या आरजेडी, इनकी सोच में ही खोट है। ये 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते। ये बिहार और देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के प्रचार में पीएम मोदी यूपी-बिहार तो राहुल एमपी से भरेंगे चुनावी हुंकार
यह भी पढ़ें: अगर मोदी हटेगा तो साथ में योगी भी जाएगा : अजीत सिंह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)