ग्राहकों को बड़ा झटका, Maruti Suzuki ने इन गाड़ियों के बढ़ाए दाम

0

Maruti Suzuki : आज के समय में हर दूसरा इंसान कार का सपना देखता है ऐसे में बात हो अगर ऑटो कंपनी मारूति सुजुकी को तो क्या ही बात है. लेकिन यदि आप भी मारूति सुजुकी कंपनी की कोई गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे तो, यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. हालांकि, इस खबर को पढकर आपको बड़ा झटका लगेगा. लेकिन फिर भी यह खबर जरूरी है. तो आपको बता दें कि देश की दिग्गज कंपनी मारूति सुजुकी ने बुधवार को प्राइम हाइक ऐलान किया है. इसके चलते कंपनी ने अपनी कई सारी कार मॉडल के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया है.

वहीं कारों के दामों में बदलाव का सिलसिला आज यानी 10 अप्रैल से लागू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि, कार की कीमतों में 25000 तक का इजाफा किया गया है. मारूति सुजुकी ने इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को विस्तृत तौर पर दी है, इस खबर के सामने आने के बाद शेयर बाजार में तकरीबन सवा फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है.

महंगी होंगी Maruti Suzuki की ये कारें

मारूति सुजुकी ने अपने कार के दामों को बढ़ाने के फैसले पर बोलते हुए कहा है कि, ”10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और चुनिंदा ग्रैंड विटारा वैरियंट महंगी हो जाएंगी. इसके तहत मारुति स्विफ्ट के दाम 25000 रुपए बढ़ जाएंगे. दूसरी ओर ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट के दाम में 19000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी. इस खबर के बाद शेयर BSE पर करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ 12683 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.”

Also Read: Maharashtra: समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू… सच्चाई जान पकड़ लेंगे माथा

मार्च में Maruti Suzuki का प्रभावशाली प्रदर्शन

बता दें कि मार्च में मारुति सुजुकी ने 10% से अधिक सवारी गाड़ियां बेची है, यानी 1.70 लाख से 1.87 लाख यूनिट की सालाना PV बिक्री हुई है. इसके चलते राष्ट्रीय PV बिक्री 15% बढ़कर 1.61 लाख यूनिट हो गई है. वहीं PV एक्सपोर्ट हालांकि 14% घटकर 25,892 यूनिट रह गया. बाजार जानकारी के अनुसार, FY24 में 21.35 लाख गाड़ी की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More