Maharashtra: समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू… सच्चाई जान पकड़ लेंगे माथा

0

 Maharashtra: समोसे तो आपने कई तरह के खाए होंगे. खास तौर पर समोसे में आलू की भरावन ही पड़ती है. लेकिन आज कल हो रहे न्यू फूड एक्सपेरिमेंट में कई तरह की चीजों को भरकर समोसे तैयार कर दिए जाते हैं. ये काफी आकर्षक तो होते ही हैं साथ ही लोग इनको काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र के समोसे के भरावने में जो चीजें निकली वो आपको चौंका देगी. जी हां, महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में बने समोसे से कंडोम, तंबाकू और पत्थर निकलने के एक ऑटोमोबाइल कंपनी में बवाल मच गया. हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ऐसा घिनौना काम इन्होंने किया क्यों ? इस सवाल के जवाब के लिए आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला …..

क्या है पूरा मामला ?

मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने मामले की जानकारी दी. बताया कि, ”ऑटोमोबाइल फर्म की कैंटीन में खाने-पीने के सामान की सप्लाई करने की जिम्मेदारी कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की थी. कैटलिस्ट सर्विस ने फर्म में समोसा सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मनोहर एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को दिया था. शनिवार को ऑटो फर्म के कुछ कर्मचारियों ने समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर मिलने की शिकायत की थी”

इसके आगे चिखली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि ”मनोहर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि फिरोज शेख और विक्की शेख नाम के दो कर्मचारियों ने समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर भरे थे. SRS एंटरप्राइजेज के पार्टनर की पहचान रहीम शेख, अजहर शेख और मजहर शेख के रूप में हुई है. ये तीनों मनोहर एंटरप्राइजेज की छवि धूमिल करना चाहते थे.”

भड़ास निकालने के लिए की ये हरकत

जानकारी के अनुसार, आरोपित रहीम शेख कैंटीन का अनुबंध समाप्त होने से परेशान था. कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोबाइल फर्म ने बताया कि SRS Enterprises नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था. जब समोसे की सप्लाई की गई तो एक दिन उसमें से घाव लगी पट्टी निकली. इसके बाद इस कंपनी से सौदा खत्म कर दिया गया और ठेका दूसरी कंपनी मनोहर एंटरप्राइजेज को दिया गया. रहीम शेख को दूसरी कंपनी को ठेके देने पर गुस्सा आया तो, उसने एक साजिश रची ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके.

Also Read: Gorakhpur: हवाला कारोबार के लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप, दरोगा पर कार्रवाई

इसके बाद उसने मनोहर एंटरप्राइजेज के कैंटीन में अपने दो कर्मचारियों को नौकरी पर लगवाया. इन कर्मचारियों में फिरोज शेख और विक्की शेख था. इसके बाद फिरोज शेख और विक्की शेख ने पत्थर, तंबाकू और कंडोम वाले समोसे तैयार किए. इसके बाद ये समोसे कंपनी में भेजवा दिए गये. कंपनी में जब कर्मचारियो ने समोसा खाने लगे तो उसमें आपत्तिजनक सामान निकला. यह देखकर कंपनी में बवाल मच गया और इसकी शिकायत दर्ज कराई गयी. इस मामले में फिलहाल एक आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है, बाकी मामले की पड़ताल जारी है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More