Instagram की बड़ी तैयारी, बदल जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस…

0

Instagram एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा. इस फीचर के तहत यूजर्स अब Explore, Reels और Feed पर आने वाले रेकेमेंडेशन को रीसेट कर सकेंगे. इसका उद्देश्य यूजर्स को गैर जरूरी पोस्ट्स से छुटकारा दिलाना और उनके पोस्ट्स और स्टोरीज को सेफ रखना है. Instagram का यह कदम खासकर यंग यूजर्स के लिए है, ताकि वे एक सेफ और पर्सनलाइज्ड अनुभव प्राप्त कर सकें. इस नए फीचर को जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

Instagram पर मिलेगा रेकेमेंडेशन

Instagram अब भी यूजर्स को कंटेंट के रेकेमेंडेशन देता रहेगा, लेकिन इसके साथ यूजर्स को अकाउंट रिव्यू करने और गैर जरूरी अकाउंट्स को अनफॉलो करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए ‘Interested’ और ‘Not Interested’ के ऑप्शन भी होंगे.जब यूजर्स रेकेमेंडेशन को रीसेट करेंगे, तो उन्हें अकाउंट रिव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां वे उन अकाउंट्स को अनफॉलो कर सकते हैं, जिनका कंटेंट उन्हें नहीं देखना है. इसके अलावा, Instagram ने यह दावा किया है कि रेकेमेंडेशन के लिए यूजर्स को एक बार फिर से पर्सनालाइजेशन करना होगा, जो उनके इंट्रैक्शन के आधार पर होगा.

Also Read: डाउन हुआ WhatsApp का वेब वर्जन, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना…

जानें किस देश में मौजूद है कौन सा टूल ?

कुछ देशों में पहले से ही टीनएजर्स के लिए ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से वे अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक्स चुन सकते हैं, जैसे कि खाना बनाना या स्पोर्ट्स. इसके अलावा, Instagram अपने ट्रांसपेरेंसी सेंटर पर एक नया पेज शुरू करने जा रहा है, जिसमें टीनएजर्स को सही कंटेंट दिखाने के लिए सेंसिटिव कंटेंट को रोकने के लिए टूल्स उपलब्ध होंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More