बड़ी खबर! मोर्ने मोर्केल पर लगी मुहर, बनेंगे भारत के नए बॉलिंग कोच…
BCCI ने भारतीय टीम का हेड कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. इस समय टीम इंडिया गंभीर के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर है जहां भारतीय टीम तीन टी- 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. लेकिन टीम में गेंदबाजी का कोच कौन होगा इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया को जल्द गेंदबाजी कोच मिल सकता है. इसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया से जुड़ेंगे और सितम्बर में उनकी आधिकारिक नियुक्ति की जा सकती है.
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हो सकते है मोर्ने मोर्केल
बता दें कि, इस समय टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. टीम के साथ साईराज बहुतुले जुड़े हुए हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनका टीम में मुख्य कोच बनना अभी तय नहीं है. इसलिए कहा जा रहा है कि आगामी बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के साथ मोर्ने मोर्केल जुड़ सकते हैं. बहुतुले स्पिनर हैं जबकि मोर्ने मोर्केल तेज गेंदबाज. कहा जा रहा है कि यदि मोर्ने मोर्केल गेंदबाजी कोच बनते हैं तो टीम को एक स्पिनर गेंदबाज कोच की जरूरत पढ सकती है.
बहुतुले के रहते टीम में 6 सदस्य…
बता दें कि यदि बहुतुले टीम में स्पिन गेंदबाजी कोच बने रहते हैं तो टीम के कोचिंग स्टाफ में 6 सदस्य होंगें. टीम में हेड कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन दोषेट, जबकि फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल और स्पिनर बहुतुले टीम में शामिल रह सकते हैं.
गंभीर-मोर्केल के पास साथ काम करने का अनुभव
गंभीर और मोर्केल आईपीएल में भी एक साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम किया. वहीं, पिछले सीजन में गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने बाद भी मोर्कल इसी टीम का हिस्सा थे. 39 साल के मोर्ने मोर्कल ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद मोर्ने मोर्कल पिछले साल भारत में हुए वनडे वनडे कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था.