बड़ा खुलासा : इस पेंटिंग से परेशान थे सुशांत ? जानें क्या है इसके पीछे की डरावनी कहानी !

रिया ने बताया कि इटली के फ्लोरेंस के एक होटल में सुशांत ने एक पेंटिंग देखी थी जिसकी वजह से वह काफी डर गए थे।

0

सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी लगातार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान रिया ने ईडी के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

रिया ने बताया कि इटली के फ्लोरेंस के एक होटल में सुशांत ने एक पेंटिंग देखी थी जिसकी वजह से वह काफी डर गए थे। रिया के मुताबिक, तभी उन्हें पहली बार सुशांत की बिगड़ी मानसिक हालात का अंदाजा तब लगा था।

रिया का अजीबोगरीब दावा-

Sushant case

इस पेंटिंग को देखकर सुशांत की तबीयत बिगड़ गई थी। इस दौरान सुशांत इतना डर गए थे कि वह रुद्राक्ष लेकर मंत्र पढ़ने लगे थे। यह घटना उस वक्त की है जब सुशांत रिया और शोविक के साथ इटली ट्रिप पर थे।

रिया ने बताया कि अक्टूबर 2019 में वो अपने बॉयफ्रेंड सुशांत के साथ इटली के ट्रिप पर गई थीं लेकिन पेटिंग देखने के बाद सुशांत के व्यवहार में आए बदलाव के कारण दौरा बीच में ही कैंसल कर लौटना पड़ा था।

रिया के दावे में कितनी सचाई है, यह तो जांच एजेंसियों की जांच में पता चलेगा, फिलहाल उस पेंटिंग की पड़ताल करते हैं जिसके बार में रिया ने पूछताछ में खुलासा किया है।

क्या है पोंटिंग की सच्चाई-

Francisco de Goya_Saturn Devouring His Son (1819-1823)

जिस पेंटिंग को लेकर रिया दावा कर रही है उसे स्पेनिश कलाकार फ्रांसिस्को गोया नाम के पेंटर ने बनाई थी। पेंटिंग का नाम है सैटर्न डेवोरिंग हिज सन है।

पेंटिंग के पीछे की कहानी भी डराने वाली है। सैटर्न ने अपने पिता की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे लगने लगा थी इसके बाद उसकी जो भी संतान होगी उसे वह मार देगी। इस डर से जब भी सैटर्न की संतान होती उन्हें वह मार देता।

इसी तरह सैटर्न ने अपने दो बच्चों को मार डाला। लेकिन जब तीसरा बच्चा हुआ तो पत्नी ने बच्चे को छिपा दिया और उसके जगह उसके कपड़े में पत्थर लपेटकर दे दिया। बाद में उसका तीसरा बच्चा जूपिटर बच गया और बाद में उसने सैटर्न की जगह ली।

saturn_devouring_his_son

यह भी पढ़ें: दावा : इस शख्स ने की सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: सुशांत मामला: वकील का बड़ा दावा, कहा- सबसे बड़ा संदिग्ध है सिद्धार्थ पिठानी, जिसने क्राइम सीन से की छेड़छाड़

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More