दावा : इस शख्स ने की सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात, वीडियो वायरल

0

सुशांत सिंह राजपूत के ​निधन को एक महीने से भी अधिक वक्त हो गया है। उनके फैंस अभी भी उनके निधन से सदमे में है। इस बीच मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने एक दावा किया है। उनका दावा है कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से बात की है।

स्टीव के मुताबिक सुशांत के फैंस की बहुत सी रिक्वेस्ट आईं थीं, जिसके बाद उन्होंने सुशांत की आत्मा के साथ अपने खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया। स्टीव ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है।

सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग ! –

https://www.facebook.com/HuffParanormal/posts/3264646530266109

स्टीव हफ ने बताया कि, सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग थी और उनसे बात करके स्टीव को कई अविश्वसनीय अनुभव हुए। 13 जुलाई को स्टीव ने यह सेशन किया था, जिसमें वह ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। बकौल स्टीव, सुशांत की आत्मा आई थी।

स्टीव ने पोस्ट में लिखा है- ‘उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और अपनी ही आवाज में। मैं जल्दी ही इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गहन सवाल पूछना है।’

यहां देखें Video-

यूट्यूब पर साझा किए वीडियो में स्टीव सुशांत का नाम लेकर पूछ रहे हैं कि ‘आपको याद है कि आपकी मौत कैसे हुई?’

स्टीव के सवाल पूछते ही मशीन से अंग्रेजी में आवाज आती है, ‘यहां रोशनी है हफ, उन से कहो मुझे रोशनी मिल गई है। अब यह रोशनी धीमी हो रही है। वे तुम्हें देख रहे हैं। मैं सच में गॉड से मिलना चाहता था। आप जानते हैं मैं उनसे क्या कहना चाहता हूं। उसकी आत्मा ठीक है और वह स्वर्ग में है।’

Sushant Singh Rajput

स्टीव पूछते हैं कि ‘आपने जान क्यों दी?’ इस सवाल के जवाब में डिवाइस से आवाज आती है- ‘बदलाव के लिए’। वीडियो के आखिर में स्टीव ने कहा कि, सुशांत अकेले नहीं थे, उनके साथ कोई दो आत्माएं और थीं। इनमें एक पुरुष और एक महिला थी।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने ट्वीट कर मांगा न्याय, की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की ये तस्वीरें, सुशांत की मौत के बाद से हो रही वायरल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More