एक्स के मालिक एलन मस्क ने एप यूजर्स पर बड़ा एक्शन लिया है। इसके चलते एक्स ने अपने 5 लाख इंडियन एकाउंट का बैन कर दिया है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन एकाउंट को बैन करने के पीछे की वजह इन एकाउंट से की जा रही पोस्ट को बताया गया है। कंपनी का कहना है कि, इन एकाउंट से की जा रही पोस्ट में कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसकी वजह से इन एकाउंट को बैन किया गया है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, आईटी रूल 2021 के चलते सभी सोशल मीडिया कंपनियों को हर माह अपने यूजर की सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस नियम के तहत एक्स ने सितंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में भारतीय अकाउंट्स पर एक्शन लिया है।
इन यूजर्स पर लिया गया एक्शन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जिन यूजर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वे यूजर्स कंपनी द्वारा निर्धारित किये गये मानकों के विरूद्ध कर रहे थे। इसको लेकर कंपनी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि, ‘जिन एकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है ज्यादातर एकाउंट्स कंपनी के मानकों के विरुद्ध जाकर बाल यौन शोषण समेत कई तरह की पोस्ट डाल रहे थे। इसलिए इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है। ‘
also read : 35 पैसे के इंश्योरेंस से करें सेफ जर्नी, अनहोनी का न सही जिंदगी का मिलेगा भरोसा….
कंपनी को मिली 3000 से ज्यादा शिकायतें
इस अवधि मेंं कंपनी को 3,076 शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। इनंमें से कंपनी ने मात्र 116 शिकायतों पर ही कार्रवाही की है और उनके खाते बैन कर देने की अपील कर रही है। हालांकि, स्थिति की बारीकियों से समीक्षा करने के बाद कंपनी ने इनमें से 10 अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया जबकि अन्य सभी हमेशा के लिए बैन हो चुके हैं.
कंपनी द्वारा जारी की गयी मंथली सेफ्टी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि, सबसे अधिक शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (1,076) के बारे में थीं. इसके बाद घृणित आचरण (1,063), बाल यौन शोषण (450) और संवेदनशील वयस्क सामग्री (एडल्ट कंटेंट) के लिए (332) शिकायतें मिली थी।इससे पिछले महीने, 25 जुलाई से 26 अगस्त के बीच कंपनी ने 12,80,107 अकाउंट्स को बैन किया था जबकि जून महीने में 18,51,022 अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था।’
ऐसे में यदि आप भी एक्स पर इस तरह की कोई भी पोस्ट साझा कर रहे है तो, कंपनी आपका भी अकाउंट भी बैन कर सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि, आपका अकाउंट केवल रिपोर्ट होने के बाद ही बैन किया जाएगा। कंपनी खुद किसी का भी अकाउंट बैन नहीं कर रही है। इसलिए अपने अकाउंट सुरक्षित रखना चाहते है तो एक्स या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी कोई भी पोस्ट साझा न करें जो मानक नियमों के विरूद्ध हो ।