Times Higher Education Rankings 2024 में BHU ने बरकरार रखा अपना स्थान

ऐकेडमिक रैंकिंग को बीएचयू ने रखा बरकरार

0

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय Times Higher Education Rankings 2024 में अपना स्थान बरकरार रखते हुए दुनिया के शीर्ष संस्थानों की सूची में बना हुआ है। इस रैंकिंग में भारत के कुल 91 संस्थानों को जगह मिली है, जिनमें से केवल 43 ही विश्व के शीर्ष 1000 संस्थानों में शामिल किये गए हैं। रैंकिंग में भारत से 13 विश्वविद्यालयों को शीर्ष 800 में जगह मिली है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पिछले वर्ष भी इस रैंकिंग में 601-800 के पायदान पर था, जिसे विश्वविद्यालय ने इस बार भी बरकरार रखा है।

बीएचयू ने बरकरार रखा अपना स्थान

गौरतलब है कि वर्ष 2023 की रैंकिंग में 37 भारतीय संस्थानों को शीर्ष 1000 में शामिल किया गया था  जिनमें से 17 की रैंकिंग में इस वर्ष गिरावट देखने को मिली है, जबकि 13 संस्थान समान रैंकिंग बनाए रखने में कामयाब हुए हैं जिनमें से बीएचयू भी एक है।

द इम्पैक्ट रैंकिंग अप्रैल 2019 में हुआ लॉन्च

विश्व के टॉप यूनिवर्सिटीज के शैक्षणिक माहौल और सुविधाओं सहित प्लेसमेंट के आधार पर इस रैकिंग को तय करने का काम शुरु किया।द इम्पैक्ट रैंकिंग अप्रैल 2019 में लॉन्च की गई। डेटा संग्रह किसी भी विश्वविद्यालय के लिए खुला है जो ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर शैक्षणिक कार्य करते हैं। इसमें यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से लेकर छात्रों तक का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन के बाद ही रैंकिंग दी जाती है। इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले विश्वविद्यालय timeshighereducation में पार्टिसिपेट करने के लिए rankings@timeshighereducation.com पर ईमेल करना होता है। पोर्टल मध्य जनवरी से मार्च तक खुला रहता है।

रैंकिंग में शामिल होने के लिए संस्थानों को तीन प्रमुख मानदंड पूरे करने होते हैं

1-पांच साल की अवधि में पर्याप्त संख्या में अकादमिक पेपर प्रकाशित करें यह सीमा वर्तमान में 1,000 पेपर पर निर्धारित है

2- स्नातक को पढ़ाएं

3- विभिन्न विषयों पर कार्य करें

also read : आत्मघाती हमले से दहला बलूचिस्तान, मस्जिद के पास धमाके में 52 की मौत, 130 से अधिक घायल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More