भीम आर्मी प्रमुख पहुंचे लखनऊ, घंटाघर जाने से रोके गए चंद्रशेखर
चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध का समर्थन करने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम लखनऊ के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया।
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लखीमपुर खीरी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।
सीएए का विरोध कर रहे चंद्रशेखर-
मालूम हो कि चंद्रशेखर इन दिनों सीएए विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए देशभर में घूम रहे हैं। उन्हें इससे पहले, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इसके अलावा वह हैदराबाद भी गए थे लेकिन जनसभा को संबोधित करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। 21 फरवरी को चंद्रशेखर मुंबई के आजाद मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में रैली करने की तैयारी में थे लेकिन उन्हें अनुमति न मिल सकी।
यह भी पढ़ें: CAA पर सत्या नडेला ने जताया दुख, कहा- जो भी हो रहा, गलत है
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा छीने गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेगा NRC : BJP
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)